डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। (सन शाइन न्यूज)
जनपद अमरोहा के ब्लाक जोया में अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय अम्हेड़ा ऐसे विद्यालय बन गया है जहां लाॅकडाउन के दौरान बच्चों को व्हाट्सअप ग्रुप के जरिए पढ़ाई कराई जा रही है। इसे अंजाम दिया है स्कूल की होनहार प्रधानाध्यापिका हेमा तिवारी ने।
उन्होंने बताया कि बच्चे अभिभावक और विद्यालय का स्टाफ मिलकर सहयोग कर रहे हैं। इस तरह कोरोना वायरस कोविड-19 के कारण लाॅकडाउन में ऑनलाइन लर्निंग के माध्यम से बेसिक परिषद के विद्यालय भी अपने महती भूमिका अदा कर रहे हैं। सभी अभिभावक इस पहल से बहुत खुश हैं और बढ़-चढ़कर सहयोग कर रहे हैं।
हेमा तिवारी अमरोहा से स्टेट रिसोर्स ग्रुप की सदस्य
हेमा तिवारी बेसिक शिक्षा परिषद की गुणवत्ता सेल की प्रदेश स्तरीय स्टेट रिसोर्स ग्रुप की अमरोहा से मेम्बर हैं और उनका कहना है कि अमरोहा में सभी अध्यापकों को ई-लर्निंग से जुड़कर इस कठिन समय में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाने के लिए आगे आना चाहिए। कई अध्यापक इसमें बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। वे वाकई बधाई के पात्र हैं
जिनके पास स्मार्टफोन नहीं वो बच्चे निराशः हेमा
उन्होंने यह पीड़ा भी व्यक्त की कि बच्चे आनलाइन लर्निंग में इन्ट्रेस्ट ले रहे हैं और उत्सुकता से प्रतिभाग भी कर रहें हैं, पर उन बच्चों के लिए चिन्ता भी हो रही है जिनके पास स्मार्ट फोन की सुविधा नहीं है। आज कुछ ऐसे बच्चों से बात हुई। उनके स्वर में निराशा थी। वे नेग्लेक्टेड फील करेंगे, यह बात इस प्रक्रिया का माइन्स है। पर उम्मीद पर दुनिया कायम है। उनके लिए भी कोई न कोई रास्ता निकाल ही लिया जायेगा ऐसी उम्मीद है।