डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश। (सनशाइन न्यूज)
गजरौला पुलिस ने क्षेत्र में पिछले दिनों हुई बाबा की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया है। हत्या की वजह मात्र मंदिर पर सोेने को लेकर तकरार सामने आई है।
सलेमपुर गौसाई में बाबा की हत्या का मामला
गौरतलब है कि ग्राम सलेमपुर गौसाई स्थित प्याउ मंदिर पर बाबा बिजेन्द्र गिरि पुत्र माया गिरि की दो अप्रैल की रात्रि हत्या हो गई थी। 3 अप्रैल को वादी हरिओम सिंह पुत्र पुरन सिंह (प्रधान) निवासी ग्राम सलेमपुर गौसाई द्वारा थाना गजरौला पर तहरीर दी गयी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व तहरीर के आधार पर वाद पंजीकृत किया गया। घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अमरोहा डॉ. विपिन ताडा द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक गजरौला को निर्देशित किया गया । विवेचना के दौरान संदिग्ध व्यक्ति भरत सिंह पुत्र जगराम सिंह निवासी मो. गंगानगर कस्बा व थाना गजरौला जनपद अमरोहा प्रकाश में आया।
30 अप्रैल को क्षेत्राधिकारी धनौरा श्रीमती मोनिका यादव के निकट पर्यवेक्षण में पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त भरत सिंह उपरोक्त को थाना गजरौला पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।
हत्यारोपी मंदिर में बाबा के पास सोने पहुंचा
गहनता से पूछताछ करने पर जानकारी हुई कि अभियुक्त बाबा बिजेन्द्र गिरि को पहले से ही जानता था । दो अप्रैल को अभियुक्त अपनी बहन की ससुराल ग्राम अम्बेडकरनगर में था जहां इसके बहनोई से कहासुनी हो जाने के कारण अभियुक्त रात्रि में ही ग्राम अम्बेडकरनगर से चल दिया और बाबा बिजेन्द्र गिरि के पास मंदिर में सोने चला गया । अभियुक्त द्वारा मंदिर में ही सोने की बात कहने पर अभियुक्त भरत सिंह व बाबा बिजेन्द्र गिरि में कहासुनी हो गयी और गुस्से में आकर अभियुक्त ने ईट उठाकर बाबा के सिर में वार कर घायल कर दिया व मंदिर में रखे सब्जी काटने वाले चाकू से गर्दन पर वार कर बाबा बिजेन्द्र गिरि की हत्या कर दी । गिरफ्तार अभियुक्त की निशादेही पर हत्या मे प्रयुक्त चाकू व ईट को बरामद किया गया ।
अनावरण करने वाली पुलिस टीम
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक जयवीर सिंह थाना गजरौला, प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार प्रभारी साईबर सैल, वरि. उप निरीक्षक प्रमोद कुमार पाठक, हेड कांस्टेबिल मेघ सिंह, कांस्टेबिल अरुण कुमार, परमवीर मलिक, सन्नी मलिक सभी थाना गजरौला, कांस्टेबिल, अनिल कुमार व योगेश तोमर सर्विलास टीम ।