डाॅं. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश। (सनशाइन न्यूज)
अमरोहा शहर के युवा चिकित्सक डॉ.अदनान अनवर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान नई दिल्ली (एम्स ) में कोरोना मरीजों की सेवा कर रहे हंै।
सभी मरीजों को बेहतर इलाज दिया जा रहाः डाॅ. अदनान
उन्होंने बताया कि कि एम्स में आने वाले सभी मरीजों को बेहतर इलाज दिया जाता हैं। नगर के दरबार कलां अमरोहा के निवासी शमीम अनवर के पुत्र एवं वरिष्ठ पत्रकार डाॅ. महताब अमरोहवी के भतीजे डाॅ. अदनान अनवर ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से विशेष योग्यता में नीट परीक्षा पास कर एमबीबीएस पूर्ण किया चार माह पूर्व उनको एम्स में नियुक्ति मिल गई थी जहां वह आज कल अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनका प्रवेश एएमयू में एमएस (आर्थोपेडिक ) में हो गया हैं। अदनान ने फोन पर कहा कि वह मरीजों की सेवा में एक इबादत महसूस करते हैं जब कोई मरीज इलाज के बाद ठीक हो जाता है तब उसके परिवार और रोगी के चेहरे पर मुस्कान को बयां नहीं किया जा सकता हैं । जब वह शांति से अपने घर जाता है ।
बीमारी रोकने को लॉकडाउन की पूर्णतः पाबंदी जरूरी
उन्होंने आगे कहा कि नागरिकों को बीमारी को रोकने के लिए अपने घरों में रहना चाहिए। डाॅ. अदनान की माता नायाब फातिमा कहती है कि उनका सपना था कि उनका बेटा देश और राष्ट्र की सेवा करे ताकि दुनिया और आखिरत में माफी और मगफिरत का जरिए बन सके। डाॅ. अदनान ने सभी से अपील की हैं कि अपने आप को सुरक्षित रखने का तरीका लॉकडाउन की पूर्णतः पाबंदी की जाये और अमूल्य जीवन की रक्षा की जाये।