डाॅ. दीपक अग्रवाल
मुरादाबाद/उत्तर प्रदेश। (सनशाइन न्यूज)
मुरादाबाद के टीएमयू कोविद -19 हॉस्पिटल की दिल को सुकून देने वाली तस्वीरें देखने को मिलीं। इन फोटोज में कोरोना पॉजिटिव ताली बजाकर अपने से बड़ों को बी पॉजिटिव का मंत्र दे रहे हैं। टीएमयू के इस चिकित्सालय में छह बच्चे भर्ती हैं। इनमें ज्यादातर की माता या पिता भी कोरोना संक्रमित हैं।
शिक्षा संग योग भी
सच में इन छोटे – छोटे बच्चों से कोई कोरोना पीड़ित बी पॉजिटिव रहना सीखे। बच्चे मास्क में अपने परिजनों के संग ताली बजाकर न केवल सकारात्मकता को शिद्दत से महसूस कर रहे हैं बल्कि कोरोना पॉजिटिव को बी पॉजिटिव का मंत्र भी दे रहे हैं। लूडो खेल रहे हैं। माता – पिता न केवल उन्हें योग सीखा रहे हैं बल्कि उन्हें शिक्षा भी दे रहे हैं, लेकिन सोशल डिस्टेंस को टॉप प्रियोरिटी दी जा रही है।
डांस करने और गाना गाने से भी नहीं चूकते
मौका लगता ही ये डांस करने और गाना गाने से भी नहीं चूकते हैं। इस खुशनुमा माहौल में न केवल ये बच्चे बल्कि उनके पेरेंट्स भी तेजी से कोरोना से उभर रहे हैं बल्कि हॉस्पिटल के कर्म योद्धा भी उनके लिए मददगार साबित हो रहे हैं।
प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने को खुश रहना जरुरी
नोडल अधिकारी डाॅ. सिंह ने बताया कि प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए खुश रहना बेहद जरुरी है। ये बच्चे इस मंत्र को जानते हैं,इसीलिए वे खुद और अपने मम्मी – पापा को भी सेहतमंद रहने के लिए बी पॉजिटिव का पाठ पढ़ भी रहे हैं और पढ़ा भी रहे हैं।
डाॅ. सिंह ने बताया कि सभी जरुरी सुरक्षा उपकरणों से लैस मेडिकल स्टाफ रात – दिन इनकी सेवा में तैनात है । इन बच्चों को पौष्टिक आहार दिया जा रहा है। यह भोजन केंद्रीय आयुष मंत्रालय की सलाह , टीएमयू हास्पिटल के न्यूट्रिशन विभाग और डायटिशियन की ओर से तैयार कराया जा रहा है।