डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश। (सन शाइन न्यूज)
जिला अमरोहा में कोरोना महामारी के कारण लागू लाॅकडाउन का तमाम लोग पालन नहीं कर पा रहे हैं। जिले भर में पुलिस ने लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वाले 33 लोगांे को गिरफ्तार और शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए 27 लोगों का चालन किया गया।
पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा के निर्देशन में 22 अप्रैल को जनपद में अपराधियों के विरूद्ध व अपराध नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान एवं जनपद में शान्ति व्यवस्था कायम रखने हेतु की
कई लोगों पर कार्रवाई की गई।
थाना नौगावा सादात पुलिस ने लॉकडाउन उल्लघंन पर इमरान पुत्र शह हुसैन निवासी ग्राम लिसडी व अजीम पुत्र जमील अहमद निवासी ग्राम बासखेडी को गिरफ्तार किया है।
थाना मंडी धनौरा पुलिस ने लॉकडाउन उल्लघंन पर नाजिम पुत्र बुन्दू जावेद पुत्र यामीन, कमल पुत्र चब्बर सैनी, जसवीर पुत्र सतपाल सिंह, हसीन उर्फ पप्पू पुत्र यामीन, नईम पुत्र पप्पू, नब्बू पुत्र जीमल, अशरफ पुत्र जाफर निवासीगण ग्राम चुचैला कला, युद्ववीर पुत्र धर्मपाल सिंह निवासी ग्राम मोहदीनपुर, लोकेन्द्र पुत्र खचेडू सिंह निवासी सैनीनगर शेरपुर, बलदेव पुत्र महेन्द्र निवासी ग्राम खाबडी व तेजपाल पुत्र रामगोपाल निवासी ग्राम टोनियामाफी को गिरफ्तार किया है।
थाना गजरौला पुलिस ने लॉकडाउन उल्लंघन पर विनोद पुत्र लाखन सिंह, रामलाल पुत्र रामस्वरुप, विनोद पुत्र श्रीराम सिंह निवासी ग्राम भीकनपुर को गिरफ्तार किया है।
थाना हसनपुर पुलिस ने लॉकडाउन उल्लघंन पर गुलजार पुत्र अनीश अहमद निवासी होलीवाला, तस्लीम पुत्र तौकीर निवासी चामुण्डा रोड, अनिल पुत्र कृष्ण कुमार अग्रवाल, सुमित कुमार पुत्र कृष्ण कुमार अग्रवाल निवासी महल को गिरफ्तार किया है।
थाना सैदनगली पुलिस ने लॉकडाउन उल्लघंन पर चाहत पुत्र मुजम्मिल निवासी ग्राम कनैटा, ख्यालीराम पुत्र खमानी निवासी ग्राम सुमाठेर, अनस पुत्र जमाल निवासी कुरैशियान, मारुफ पुत्र इसरार निवासी मदीना मस्जिद, अजयपाल पुत्र रुपचन्द निवासी हाजीपुरा आकाश पुत्र रमेश निवासी ग्राम निचली सोहत, महबूब पुत्र जब्बार अली, हाजी अय्यूब पुत्र जब्बार अली, शाहिद पुत्र फैसल, नईम पुत्र इस्माईल निवासी शाही चैक, ताजीब पुत्र मुस्तकीम निवासी चैधरियान को गिरफ्तार किया है।
27 का शांति भंग मंे चालान
जनपद में धारा 144 का उल्लघंन करने एवं शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु जनपद पुलिस द्वारा 27 व्यक्तियों का चालान 151 में किया गया । जिसमें थाना अमरोहा नगर पुलिस द्वारा 04 व्यक्ति, थाना नौगावा सादात पुलिस द्वारा 09 व्यक्ति, थाना बछरायूं पुलिस द्वारा 01 व्यक्ति, थाना रजबपुर पुलिस द्वारा 05 व्यक्ति, थाना सैदनगली पुलिस द्वारा 06 व्यक्ति व थाना आमदपुर पुलिस द्वारा 02 व्यक्ति का चालान चालान किया गया ।