डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश। (सनशाइन न्यूज)
उत्तर प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव और अमरोहा के नोडल अधिकारी संेथिल पाण्डियाल ने वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय पहुंचकर बनाये गए आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया और संबंधित डॉक्टरों व स्टाफ को बुलाकर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जितने भी वार्ड हैं सभी में बाथरूम अलग अलग होने चाहिए प्रत्येक पेसेंट वाइज बाथरूम तय किया जाए और सभी बाथरूम में वार्ड का नंबर गहरे रंग से लिखवाया जाए।
भोजन में गुणवत्ता का विशेष ध्यान
उन्होंने कहा कि मेस में बनने वाले भोजन में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए। डॉक्टर पैरामेडिकल स्टाफ स्वीपर के लिए भोजन के साथ किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाए। पेसेंट के लिए भी जो भी खाना बनाया जाए वह गुणवत्ता युक्त व पौष्टिक पदार्थों से युक्त हो। एक कंट्रोल रूम बनाया जाए जिसमें पीएनटी नंबर के तहत सभी वार्डो से उसको जोड़ दिया जाए ताकि यदि किसी भी वार्ड में कोई भी प्रकार की समस्या है तो वह कंट्रोल रूम में अवगत कराया जा सके ।
हर सामान की व्यवस्थाः डीएम
जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने कहा कि सैनिटाइजर मास्क ब्लीचिंग पीपीई किट ग्लब्स कि किसी भी प्रकार की आवश्यकता है तो इसके प्रभारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी हैं इनसे उपलब्ध कराया जा सकता है।
प्रमुख सचिव ने स्वयं चखा भोजन
नोडल अधिकारी ने इसके बाद जोया नगर पंचायत में बनाये गए कम्युनिटी किचेन का भी निरीक्षण किया और वहां पर बनाए जा रहे भोजन को स्वयं चखा और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत को दिए इसके बाद नोडल अधिकारी ने बुढ़नपुर में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर का भी निरीक्षण किया और वहां पर भर्ती संक्रमित व्यक्तियों से उनके स्वास्थ्य व भोजन के बारे में जानकारी करने के बाद किसी भी प्रकार की चिंता ना करने की बात कही। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी प्रकार की समस्या है तो संबंधित जोनल मजिस्ट्रेट को अवश्य अवगत करा दे ।
इस अवसर पर मौजूद रहे
इस अवसर पर आईजी मुरादाबाद, पुलिस अधीक्षक, उपजिलाधिकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित संबंधित जोनल मजिस्ट्रेट व अधिकारी मौजूद रहे।