डाॅं. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश। (सनशाइन न्यूज)
तहसील बार एसोसिएशन हसनपुर के अध्यक्ष एवं ऐम्स (मुस्लिम बुद्धिजीवी संघ) के संयोजक मुजाहिद चैधरी ने 22 अप्रैल से रमजान के पाक महीने के शुरू होने से पूर्व गरीब, बेसहारा व आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों की मदद हेतु रमजान किट का वितरण शुरू किया गया है।
एम्स के वालंटियर जावेद अहमद, परवेज अहमद, अल्तमिश चैधरी, राजा व सलाहुद्दीन मंसूरी घर-घर जाकर रमजान के महीने में काम आने वाली वस्तुओं, राशन का एक एक पैक का वितरण कर रहे हैं। जिसके साथ एक अपील भी वितरित कर रहे हैं, जिसमें घरों में ही नमाजें, तरावीह अदा करने, बार बार साबुन या हैंडवाश से हाथ धोने, अनावश्यक घर से बाहर ना निकलने, निकलने पर मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करने तथा लॉक डाउन का पूरा पालन करने की अपील की गई है । रमजान किटों व राशन का वितरण आज निरंतर दूसरे दिन भी जारी रहा ।
गरीबांे की मदद का आह्वान
मुजाहिद चैधरी ने इस अवसर पर आर्थिक रूप से संपन्न नागरिकों द्वारा बेसहारा, गरीब, कमजोर नागरिकों की मदद करने तथा कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों, स्वास्थ्य कर्मियों सफाई कर्मियों व स्वयं सेवकों को सहयोग करने और उनका सम्मान करने की भी अपील की है ।