डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश। (सनशाइन न्यूज)
उ.प्र. भारत स्काउट एण्ड गाइड जनपद अमरोहा के पदाधिकारी और वॉलिंटियर्स ने लॉक डाउन के चलते कोरोना जैसे घातक वायरस के संक्रमण से बचाव के तरीके के बारे में अपने अपने क्षेत्रों में लोगांे को जागरूक किया तथा इससे बचाव के उपाय बताए।
डॉ. जीपी सिंह के नेतृत्व में जगाई जा रही अलख
कोरोना वायरस ने समूचे विश्व को अपनी गिरफ्त में जकड़ रखा है। इसके खात्मे के लिए जहां प्रशासन, डॉक्टर्स, पुलिस, और कर्मचारी पूरी शिद्दत से इससे जूझ रहे हैं, अपनी अमूल्य सेवाएं दे रहे हैं। ऐसे में अमरोहा का स्काउट विभाग बिल्कुल भी पीछे नहीं है। जहां समाज और मानव सेवा की बात होती है, वहाँ उ.प्र. भारत स्काउट एंड गाइड के पदाधिकारी और वॉलिंटियर्स हमेशा अग्रणी भूमिका निभाते हैं। सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त सुश्री सितारा त्यागी के निर्देश पर अमरोहा में जिला चीफ कमिश्नर और जेएस हिन्दू इण्टर कॉलेज अमरोहा के प्रधानाचार्य डॉ. जीपी सिंह के नेतृत्व में स्काउट पदाधिकारी, स्काउट शिक्षक और वॉलिंटियर्स कोरोना वायरस से बचाव के संबंध में लोगो को जागरूक कर रहे हैं, लॉक डाउन का पालन करने और घर मे रहने की अपील कर रहे हैं।
जिला गाइड कमिश्नर अनिता मास्क बनाने में जुटी
डॉ. जीपी सिंह ने बताया कि जिला गाइड कमिश्नर श्रीमती अनिता चमोली, प्रधानाचार्य राजकीय हाईस्कूल याकूबपुर स्वयं मास्क सिल कर लोगो को वितरित कर रही हैं। काफी दिन से घर मे मास्क बनाकर आस पास के घरों में, विशेषकर महिलाओं को मास्क वितरित कर रही हैं। एकेके इण्टर कॉलेज अमरोहा के स्काउट शिक्षक आसिम अब्बासी भी अब तक लगभग 200 मास्क अपने घर के आस पास लोगों को वितरित कर चुके हैं।
जिला संगठन आयुक्त अजय कुमार भी अपनी टीम के साथ इस अभियान में पूरी तल्लीनता के साथ जुटे हुए हैं, अजय कुमार के निर्देशन में स्काउट टीम अपने क्षेत्रों में कोरोना वायरस से बचाव के उपाय बता कर लोगो को जागरुक कर रहे हैं। सेनेटाइज का वितरण कर रहे हैं।
जिविनि रामाज्ञा कुमार ने हौसला अफजाई की
जिला विद्यालय निरीक्षक एवं स्काउट संस्था के अध्यक्ष रामाज्ञा कुमार ने स्काउट के कार्यो को सराहा है। संस्था के पदाधिकारी जिला स्काउट कमिश्नर आदिल अब्बासी, कोषाध्यक्ष डॉ. राजीव शर्मा, स्काउट सचिव जैद बिन अली, जिला प्रशिक्षण आयुक्त अनिल कुमार, सहायक आयुक्त धर्मप्रकाश अग्रवाल, सहायक आयुक्त हेड क्वार्टर केएच जैदी, अतुल कौशिक सहित स्काउट वॉलिंटियर्स में प्रमुख रूप से अर्जुन प्रकाश, विमल, अमन, कौशिन्द्र, जतिन, कृष्ण आदि ने सेवा की।