डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश। (सनशाइन न्यूज)
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी मुरादाबाद का टीएमयू कोविद-19 हॉस्पिटल मानवता को समर्पित है। हॉस्पिटल के आला प्रबंधन का कोरोना महामारी के खिलाफ दृढ़ संकल्प अनुकरणीय है। जैन धर्म के संग दुनिया के सभी धर्मों का एक ही संदेश है, मानवता ही देश के प्रति सच्ची सेवा है। सेवा परमोधर्म के सिद्धांत का टीएमयू कोविद – 19 हॉस्पिटल बेहद ईमानदारी से निर्वहन कर रहा है।
नामचीन पाश्र्व गायक शान का मानना
यह स्वीकारोक्ति नामचीन पाश्र्व गायक शान की है। उन्होंने एक वीडियो जारी करके कोरोना से जमकर मोर्चा ले रहे टीएमयू कोविद-19 हॉस्पिटल की खूबियों को न केवल एक – एक करके गिनवाया बल्कि तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति सुरेश जैन और ग्रुप वाइस चेयरमैन मनीष जैन के कोरोना के विरुद्ध पुख्ता मंसूबों की जमकर तारीफ की।
शान ने इस वीडियो के जरिए टीएमयू कोविद – 19 हॉस्पिटल में बंदोबस्त के साथ – साथ तैनात कोरोना वारियर्स और उनके साथियों की चर्चा करते हुए कहा, यूपी सरकार के आदेश के अनुपालन में सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बिना समय गवांए चंद दिनों में कोविद-19 के अनुकूल परिवर्तित कर दिया। कोविद – 19 के लिए 180 आइसोलेशन वार्ड और क्वारंतीन के लिए 50 वार्ड तैयार कर दिए गए। गंभीर कोरोना पीड़ितों के लिए आईसीयू में 20 बेड आरक्षित हैं। अब इस कोविद हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड, क्वारंटीन और आईसीयू में दाखिल मरीजों के लिए डॉक्टर्स के अलावा नर्सिंग स्टाफ,टेक्नीशियन, वार्ड ब्वॉयज, मैस,लांड्री, स्वीपिंग के लिए सहायकों की भी ड्यूटी लगी है। ये कोरोना योद्धा 24 घंटे बेहतर उपचार को जुटे हैं।
हॉस्पिटल के फाउंडर्स – सुरेश जैन और मनीष जैन के अलावा चिकित्सालय के प्रशासनिक अफसर कोरोना योद्धाओं के स्वस्थ रहने की मंगल कामना कर रहे हैं। मुझे भी विश्वास है, कोविद- 19 के विरोध में मानव धर्म की खातिर दृढ़ता से मोर्चे पर डटा टीएमयू हॉस्पिटल परिवार कोरोना जैसी महामारी को परास्त करने में कामयाब होगा।