डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश। (सन शाइन न्यूज)
उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा के ब्लॉक गजरौला में अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय मोहम्दाबाद में लॉक डाउन के दौरान विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती टीनू कसाना के द्वारा बच्चों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर पढ़ाई कराई जा रही है।
प्रधानाध्यापिका श्रीमती टीनू कसाना ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों की शिक्षा के लिए मिशन प्रेरणा ई लर्निंग पाठशाला कार्यक्रम में बच्चे अभिभावक एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ सहयोग कर रहा है साथ ही गांव के प्रधान पति रहमत अली एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति भी अपनी अहम भूमिका अदा कर रहे हैं। इस तरह कोरोना वायरस कोविड 19 के कारण लॉक डाउन में भी ई लर्निंग कार्यक्रम के माध्यम से प्राथमिक विद्यालय मोहम्दाबाद का समस्त स्टाफ अपनी अहम भूमिका अदा कर रहा है।
कोरोना से बचाव की भी जानकारी दी जा रही
जिन बच्चों के पास स्मार्टफोन नहीं है उन बच्चों से फोन पर बात करके उन्हें बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों की शिक्षा के लिए मिशन प्रेरणा ई लर्निंग प्रोग्राम की जानकारी दी जाती है जिसके अंतर्गत दूरदर्शन और आकाशवाणी से बच्चों के लिए 18 अप्रैल से प्रतिदिन अपराहन 11.30 बजे से कार्यक्रम प्रसारित किए जा रहे है। पढ़ाई के साथ-साथ इस ग्रुप में बच्चों व अभिभावकों को हेल्थ हाइजीन साबुन से हाथ धोना सोशल डिस्टेंसिंग योगा तथा कोरोना से बचने की जानकारी भी दी जा रही है।