डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश। (सनशाइन न्यूज)
मुस्लिम कमेटी अमरोहा की मीटिंग में गरीब व बेसहारा बेवाओ को रमजान राशन किट सिर्फ दस रुपए में देने का निर्णय लिया गया।
मीटिंग मोहल्ला कोट में मन्सूर अहमद एडवोकेट के मकान पर हुई। जिसकी सदारत आले नबी और निजामत सैयद कमर नकवी ने की। इस मौके पर मुस्लिम कमेटी अमरोहा के चेयरमैन हाजी खुरशीद अनवर ने कहा के रमजान से पहले मुस्लिम कमेटी ने कम्यूनिटी किचन के जरिए गरीब व जरूरतमन्द हजरात को खाना उनके घरों पर पहुंचाया। अब मुस्लिम कमेटी ने दूसरी किस्त के तौर पर गरीब व बेसहारा बेवाओ को रमजान राशन किट सिर्फ दस रुपए में देने का इत्तेफाक राय से फैसला किया है। इसके लिए कमेटी ने अपने सभी ओहदेदारान और मेम्बरान से मुस्ताहिक बेसहारा बेवाओ का सर्वे कर रिपोर्ट देने को कहा है ताकि जल्द से जल्द मुस्ताहिक बेवायें फैजयाब हो सकें । उन्होंने आगे कहा के रमजान का मुकद्दस महीना हमारे ऊपर साया फिगन है अल्लाह का पाक महीना है रमजान। इस माह को बरकत रहमत और मगफिरत का महीना भी कहा जाता है। किस्मत वालों को ही रमजान का पाक महीना नसीब होता है। इस महीने में नेकियो का सवाब कई गुना बढ़ा दिया जाता है । जितने नेकी के काम किए जाएं कम हैं।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस मौके पर मंसूर अहमद एडवोकेट, डाॅ.नजमुन्नबी, सरताज आलम मंसूरी, इकराम हुसैन जैदी ,मोहम्मद यासिर अंसारी एडवोकेट आदि मौजूद थे।