डाॅं. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। (सनशाइन न्यूज)
निदेशक दि किसान सहकारी समिति गारबपुर जिला अमरोहा एवं नया विचार नई उर्जा फाउंडेशन ऑफ इंडिया के जिलाध्यक्ष इरकान अली भी लाॅकडाउन की इस घड़ी में गरीब एवं बेसहारा परिवारों की सहायता कर रहे हैं।
देश में आए कोरोना वायरस रूपी संकट की इस घड़ी में रोकथाम के लिए सरकार द्वारा लगाए गए 21 दिन के लॉक डाउन के बाद देश की स्थिति में आए सुधार को देखते हुए लॉक डाउन पार्ट 2 की घोषणा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई तथा सभी देशवासियों से घर से बाहर न निकलने की व सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की और थ्री लेयर मास्क पहनने की अपील की गई। इस संकट की घड़ी में समाजसेवी गरीब एवं बेसहारा व्यक्तियों की मदद के लिए आगे आए हैं और इन्हें भोजन एवं खाद्य सामग्री भिजवाई जा रही हैं। ऐसा ही एक नाम जनपद अमरोहा हसनपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम गारवपुर के दि किसान सहकारी समिति के निदेशक एवं नया विचार नई उर्जा फाउंडेशन ऑफ इंडिया के जिलाध्यक्ष इरकान अली का नाम भी हैै। जो इस संकट की घड़ी में गरीब एवं बेसहारा लोगों की मदद कर रहे हैं। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि इस संकट की घड़ी में एकजुट होकर इस कोरोना वायरस रूपी महामारी का लॉक डाउन एवं सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए मुकाबला करें। हमारी सरकार गरीब एवं बेसहारा व्यक्तियों की मदद के लिए प्रयत्नशील है लेकिन इस संकट की घड़ी में हम सब का कर्तव्य बनता है शहर या गांव में कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित कर उनकी मदद करनी चाहिए।