डाॅ. दीपक अग्रवाल
मुरादाबाद/उत्तर प्रदेश। (सनशाइन न्यूज)
टीएमयू कोविड-19 हास्पिटल में कोरोना से मोर्चा लेने और इस अदृश्य महामारी से पीड़ितों की सेवा के लिए कोरोना योद्धाओं की पांचवी नयी टीम ड्यूटी पर आ गयी है। इस 96 सदस्यीय मेडिकल टीम में डाॅक्टरों के अतिरिक्त, नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ, टेक्नीशियन, सहायक स्टाफ एवं वार्ड बाॅयध्वार्ड आया शामिल हैं। कोरोना वारिअर्स की टीम हर शुक्रवार को बदल जाती है। जैसे ही इस टीम ने शुक्रवार को कोविड -19 हॉस्पिटल में प्रवेश किया तो वरिष्ठ प्रशासनिक अफसरों ने फूल बरसाकर उनका स्वागत किया।
इन्होंने ने किया स्वागत
नयी टीम की हौसला अफजाई को फूल बरसाने वालों में निदेशक प्रशासन अभिषेक कपूर, निदेशक हॉस्पिटल अजय गर्ग, निदेशक प्लानिंग विपिन जैन, नोडल अधिकारी डॉ. वी.के. सिंह एवं डॉ. नजमुल हुडा आदि शामिल रहे। पुरानी टीम 14 दिनों के लिये क्वारंटीन को भेज दी गयी है।
टीएमयू के कुलाधिपति सुरेश जैन और वाइस चेयरमैन मनीष जैन ने कोरोना वारिअर्स की इस नयी टीम से उम्मीद जताई कि यह टीम भी कोरोना पीड़ितों की सेवा में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। उन्होंने नयी टीम के स्वस्थ रहने की मंगल कामना भी की।
नयी टीम चार ग्रुपों में विभाजित
नयी टीम को चार ग्रुपों में विभाजित कर दिया गया है। ये टीमें न केवल कोरोना पीड़ितों की रोज काउन्सलिंग करेंगी बल्कि आई.सी.यू., आइसोलेशन एवं क्वारंटीन वार्डो में तैनात रहेंगी। यह नयी टीम टीएमयू हास्पिटल के अनुभवी डॉक्टरों डॉ. हरे कृष्णा, डॉ. शहजाद आलम, डॉ. मंजुल मौर्य, डॉ. प्रत्युष पराग, डॉ. अशोक कुमार सिंह और डॉ. यशोवर्धन के दिशा निर्देशन में काम करेगी।
दो संदिग्धों को नेगेटिव रिपोर्ट आने पर हॉस्पिटल से छुट्टी
टीएमयू हास्पिटल के नोडल अधिकारी डॉ वी.के. सिंह ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोई भी पॉजिटिव मरीज भर्ती नहीं हुआ है। हालाँकि शुक्रवार को 1 कोरोना संदिग्ध मरीज भर्ती हुआ है। दूसरी ओर नेगेटिव रिपोर्ट आने पर दो संदिग्धों को नेगेटिव रिपोर्ट आने पर हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गयी है, ये दोनों ही संदिग्ध मरीज 22 अप्रैल को भर्ती हुए थे। टीएमयू हॉस्पिटल में अब 15 संदिग्ध मरीज भर्ती हैं। सभी मरीजों के सैंपल जांच हेतु भेजे जा चुके हैं तथा सभी का स्वास्थ्य पहले से बेहतर है। टीएमयू हास्पिटल में एक्टिव कोरोना संक्रमित भर्ती मरीजों की संख्या 40 है। इनमें से एक मरीज आईसीयू में है तथा अन्य 39 मरीज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं।