डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश। (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी उमेश मिश्र, जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने सभी से भारत सरकार की आरोग्य सेतु और उत्तर प्रदेश सरकार की आयुष कवच एप मोबाइल में डाउनलोड करने का आहवान किया है। कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के दृष्टिगत आयुष विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयुर्वेद एवं योग पद्धति पर आधारित स्वयं की देखभाल तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता की वृद्धि हेतु ‘‘आयुष कवच’’ मोबाइल एप जारी किया गया है। वहीं आरोग्य सेतु एप हमें कोरोना संक्रमित मरीजों के प्रति सर्तक करता है और स्वंमूल्यांकन का अवसर देता है।
इन दोनों एपों के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए सन शाइन न्यूज ने रचनाओं के माध्यम से जनजागरण की मुहिम शुरू की है। पेश हैं रचनाएंः
श्योनाथ सिंह शिव
राष्ट्रीय पुरस्कृत सेवानिवृत्त शिक्षक।
महेशरा (अमरोहा)
मोबाइलः 9837173723
बचाव मात्र बतलाया, कोरोना एक ईलाज।
यदि दवाई चाहिए, घर-घर करें ईलाज।
घर-घर करें ईलाज, सेतु आरोग्य बनाओ।
आयुष कवच कोरोना अब सब अपनाओ।
कह शिव कविराय एप ले बढेगा तेरा चाव।
घर का बनेगा डाक्टर, रोगों से होय बचाव।।
बना-बना तू डाक्टर, आरोग्य सेतु हित जान।
डाउनलोड कर लीजिए, ग्यान सर्व हित मान।
ग्यान सर्व हित मान, करे मत आनाकानी।
बिन प्रशिक्षण बन गया, आयुष कवच ज्ञानी।
कह सुन शिव कविराय, खरच न तेरा धना।
करे सदा उपचार, डाक्टर – शिक्षक रहे बना।।
………………………
डॉ.अनिल शर्मा अनिल
शिक्षक, धामपुर।
मानो इनको निज रखवाला,
आरोग्य सेतु ,आयुष कवच
ये एप बहुत ही लाभकारी।
बतलाते कितने सुरक्षित हम,
अभी कितनी दूर है बीमारी।।
ये सहज बताते हैं हमको,
कोरोना हमसे कितनी दूर।
है कौन एरिया खतरनाक,
उस ओर नहीं जाना हुजूर।।
कोरोना संक्रमण आसपास,
तो,करते ये हमको सावधान ।
देते हैं बचने की सलाह,
करते संक्रमण की पहचान।।
बस कुछ आसान से प्रश्नों का,
हमसे ये चाहते है उत्तर।
हम सही जवाब दें उनके,
न पालें,मन में कोई डर।।
इनको मानो निज रखवाला,
स्थिति बताते हैं ये सच।
मोबाइल में अपने रखना
आरोग्य सेतु,आयुष कवच।।
………………………..
जगदीश चन्द्र
शिक्षक, धनौरा।
अब तक थी ये जंग कोरोना
अब रहना है संग कोरोना ।
इससे बचाव को संग आरोग्य सेतु
और आयुष कवच का करना होगा।
सभी मिलकर इन दोनों एपों को,
मोबाइल में डाउनलोड करें और कराएं।
गरम पानी से रोज नहाना,
जब भी हो बाहर से आना।
दादी हो या मम्मी नानी,
पीना है बस गरम ही पानी ।
बिना जरूरत बाहर न निकलो,
हाथ पैर तुम फिर-फिर धो लो।
सादा भोजन, दूध ,छांछ लो,
पकवानों की जिद ना पकड़ो।
मातजी का हाथ बटाओ
समय बांध कर पढ़ने बैठो।
कड़ी धूप में मत तुम जाओ,
लूडो खेलो अन्त्याक्षरी गाओ।
योग ध्यान में समय लगाओ,
सुन्दर तन कोमल चित पाओ।
घर में क्यारी तुम बनवाओ,
फूलों से तुम घर महकाओ ।
सब्जी,तोरी, लौकी ,बोओ,
तरकारी से स्वास्थ्य बढ़ाओ।
कोरोना से जंग जीतेंगे,
जब हम नियमों संग जीयेंगे ।
मुँह पर कपड़ा दो फिट दूरी,
धुलें हाथ बस यही जरूरी ।