डाॅ. दीपक अग्रवाल
मुरादाबाद/उत्तर प्रदेश। (सनशाइन न्यूज )
तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय मुरादाबाद के कुलाधिपति सुरेश जैन बोले, कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रही है लेकिन इससे घबराइए मत, जल्द ही अच्छे दिन आएंगे। बस हम सबको सकारात्मक रहने की जरुरत है। चांसलर होने के नाते मुझे यकीन है, टीएमयू समेत दुनिया के विश्वविद्यालय, कॉलेज, स्कूल शीघ्र गुलजार होंगे। उद्योगों का पहिया घूमने लगेगा। बाजारों से सन्नाटा छंटेगा। फिर से रौनक लौटेगी।
अब जल्द ही उच्च शिक्षा पटरी पर होगी
कुलाधिपति बोले, यूँ तो लाॅक-डाउन के चलते यूजीसी ने विश्वविद्यालयों के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है। अब जल्द ही उच्च शिक्षा पटरी पर होगी। इसमें भी कोई शक नहीं है कि लॉक-डाउन में ऑनलाइन क्लासेज भी मजबूत विकल्प बनकर उभरी हैं। उन्होंने विश्वास जताया, तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी समेत दुनिया के विश्वविद्यालयों में भी जल्द ही रौनक लौटेगी।
लॉक डाउन ही कोरोना की बेस्ट डोज
श्री जैन बोले, एक और जरूरी चिंतन आपके साथ साझा करना चाहता हूं। अब लॉक डाउन पार्ट – 3 में हमारी महापरीक्षा चल रही है। सब जानते हैं – कोरोना जैसी संक्रमित बीमारी की पूरी दुनिया में अभी तक कोई दवा नहीं बनी है, इसीलिए लॉक डाउन का कोई विकल्प नहीं है। लॉक डाउन कोई सजा नहीं है बल्कि कोरोना से लड़ने का सशक्त हथियार है। लॉक डाउन ही कोरोना वायरस की फिलहाल बेस्ट डोज है। यह डोज आपकी सेहत,आपके बच्चों,आपके परिवार,समाज और देश के लिए रामबाण से कम नहीं है। डब्ल्यूएचओ से लेकर हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी भी बार – बार हम सबको यही समझा रहे हैं। लॉक डाउन पार्ट – वन और टू के दौरान आपके धैर्य की परीक्षा बेमिसाल रही।
लॉक डाउन की लक्ष्मण रेखा को कतई न लांघें।
अब लॉक डाउन पार्ट – 3 स्टार्ट हो गया है, मैं आप सबसे हाथ जोड़कर आग्रह करता हूं कि लॉक डाउन की लक्ष्मण रेखा को कतई न लांघें। घर में रहिए, स्वस्थ रहिए। घर से बाहर निकलना जरुरी है तो मास्क लगाना न भूलें। अब तो मास्क न लगाने वालों से प्रशासन भी सख्ती से पेश आ रहा है। कानूनी एक्शन के रहा है। नाहक मार्केट या पब्लिक प्लेस पर जाने से बचिएगा। जाना अनिवार्य है तो सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखिएगा। साबुन से बार – बार हाथ धोते रहिएगा। कोरोना की गंभीरता आप इससे ही समझ लीजिएगा कि मैं खुद को क्वारंटीन किए हुए हूं। अंत में यही कहना चाहता हूं…कोरोना को हराना है तो लॉक डाउन पार्ट – 3 को भी दिल से अपनाना होगा। स्टे होम,स्टे सेफ…।