डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश। (सनशाइन न्यूज)
जिला अमरोहा की पुलिस ने शांति भंग समेत विभिन्न मामलों में 48 अभियुक्तांे को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि 15 मई को जनपद में अपराधियों के विरूद्ध व अपराध नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान एवं जनपद में शान्ति व्यवस्था कायम रखने हेतु 48 अभियुक्तांे के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते दस धरे
थाना अमरोहा नगर पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए 06 अभियुक्त 1. नदीम पुत्र याकुब 2. अकील पुत्र अतीमुल्ला 3. आजम पुत्र इरफान निवासी सरायकोना 4. कमर आलम पुत्र अनवार निवासी नल नई बस्ती 5. मो. हुसैन पुत्र वहीद अहमद निवासी जलीलाबाद थाना अमरोहा नगर व 6. सलीम पुत्र इस्लाम निवासी लकडा को गिरफ्तार किया हैं। जिनके कब्जे से 52 ताश के पत्ते व 11380 रूपये बरामद किये गये ।
थाना अमरोहा नगर पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए 04 अभियुक्त 1. शाकिर पुत्र साबिर 2. शोकत अली पुत्र अली मौहम्मद 3. हारुण पुत्र अली हुसैन निवासी मछरटटा व 4. इन्तजार पुत्र दिलदार निवासी हयातनगर को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 52 ताश के पत्ते व 9320 रूपये बरामद किये गये।
बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार
थाना डिडौली पुलिस द्वारा नाबालिग से बलात्कार करने के सम्बन्ध में पंजीकृत अभियोग मे वांछित अभियुक्त विनोद पुत्र यादराम निवासी ग्राम मकसूदपुर नवादा थाना डिडौली जनपद अमरोहा को गिरफ्तार किया है।
गोवध आरोपी गिरफ्तार
थाना डिडौली पुलिस द्वारा गोवध अधि. में पंजीकृत अभियोग में वांछित अभियुक्त अब्दुल वाजिद पुत्र इसराइल निवासी ग्राम असगरीपुर थाना डिडौली जनपद अमरोहा को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गयी ।
लॉकडाउन का उल्लघंन करने पर 5 गिरफ्तार
थाना हसनपुर पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लघंन करने वाले 05 अभियुक्त 1. शादाब पुत्र नासिर 2. फिरोज पुत्र नासिर निवासी मनिहारान कोट पूर्वी 3. कलुवा पुत्र मौ0 इकराम निवासी कायस्थान 4. मोहित पुत्र सतवीर 5. गौरव पुत्र हरि सिंह निवासी कोट पूर्वी को गिरफ्तार किया है।
डोडा चूर्ण संग गिरफ्तार
थाना आदमपुर पुलिस द्वारा गो वध अधि. में पंजीकृत अभियोग में वांछित अभियुक्त मुबारक अली उर्फ कालिया पुत्र इसाक निवासी ग्राम मछरिया थाना आदमपुर जनपद अमरोहा को मय 04 किलो 700 ग्राम डोडा चूर्ण के गिरफ्तार किया गया ।
शांति भंग में 30 का चालान
जनपद में धारा 144 का उल्लघंन करने एवं शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु जनपद पुलिस द्वारा 30 व्यक्तियों का चालान 151 में किया गया । जिसमें थाना अमरोहा नगर पुलिस द्वारा 01 व्यक्ति, थाना अमरोहा देहात पुलिस द्वारा 01 व्यक्ति, थाना डिडौली पुलिस द्वारा 03 व्यक्ति, थाना नौगावा सादात पुलिस द्वारा 05 व्यक्ति, थाना धनौरा पुलिस द्वारा 05 व्यक्ति, थाना रजबपुर पुलिस द्वारा 02 व्यक्ति, थाना हसनपुर पुलिस द्वारा 01 व्यक्ति, थाना सैदनगली पुलिस द्वारा 10 व्यक्ति व थाना आदमपुर पुलिस द्वारा 02 व्यक्ति का चालान 151 में किया है।