डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश। (सनशाइन न्यूज )
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चैधरी दिवाकर सिंह ने तमाम पात्र किसानों के प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के लाभ से वंचित रहने पर रोष जताया है।
उन्होंने डीएम को लिखे पत्र में उल्लेख किया है कि कि आज पूरा देश कोरना वायरस से हो रही महामारी के संकट से जूझ रहा है लेकिन इसके बावजूद भी देश का किसान अपनी जान की परवाह किए बगैर जनता का पेट भरने के लिए रात-दिन एक किए हुए कड़ी मेहनत कर रहा है। इतने पर भी अन्नदाता को छला जा रहा है जिसका जीता जागता उदहारण जनपद के किसानों के खातों में प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना का एक भी पैसा न आने से जनपद के किसानों में भारी मायूसी छाई हुई है क्योंकि किसान आस लगाए बैठा था कि ऐसे संकट की घड़ी में शायद किसानों का कुछ भला हो जाएगा परंतु नए मालूम कारण जो भी रहा हो अपात्र लोगों के खातों में तो धनराशि आ गई हैं और पात्र किसान बाट जोह रहे हैं कि उनकी कम से कम एक ही किस्त तो आ जाए।
साथ ही श्रीमान जी को यह भी अवगत कराना है की रजबपुर कस्बा जहां पर दो गेहूं क्रय केंद्र खुले हुए हैं परंतु पिछले 20 दिनों से एक भी दाना खरीददारी नहीं हो पाई है साथ ही किसानों को गन्ना बुवाई आदि के लिए उर्वरक पेस्टिसाइड की दुकानें भी नहीं खुल रही है रजबपुर में तीन बैंक है वह भी बंद है लगभग 20 से 25 गांव के किसान परेशान हैं कृपा करके रजबपुर के बैंक व सहकारी समितियां खुलवाने का कष्ट करें।