डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश। (सनशाइन न्यूज)
कोरोना वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण लाॅकडाउन में बेसिक शिक्षा परिषद के टीचर्स इतिहास रच रहे हैं। वह आॅनलाइन असेसमेंट ट्रेनिंग वेबिनार में शिरकत कर अपनी प्रतिभा निखार रहे हैं।
ट्रेनिंग में जिले के 40 टीचर्स शिरकत कर रहे
उल्लेखनीय है कि इस आॅनलाइन असेसमेंट ट्रेनिंग वेबिनार का शुभारंभ 11 मई को बेसिक शिक्षामंत्री सतीश द्विवेदी के आह्वान पर अमरोहा के युवा और कर्मठ बीएसए गौतम प्रसाद ने किया था। इसका संचालन एसआरजी व विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित ईएमपीएस अम्हेड़ा की प्रधानाध्यापिका हेमा तिवारी कर रही हैं। इस ट्रेनिंग में जिले के सभी ब्लाकों के 40 टीचर्स शिरकत कर रहे हैं।
इस तरह के आयोजन का प्रचार जरूरी
22 मई को इस आॅनलाइन असेसमेंट ट्रेनिंग में सन शाइन न्यूज के एडिटर डाॅ. दीपक अग्रवाल बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया। उन्होंने कहा कि इस ट्रेनिंग के आयोजन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह आह्वान कि हमें आपदा को अवसर में बदल देना चाहिए चरितार्थ हो रहा है। इस तरह के आयोजन का व्यापक स्तर पर प्रचार और प्रसार भी होना चाहिए, जिससे समाज के समक्ष टीचर्स की धूमिल होती छवि में सुधार हो सकें। उन्होंने कहा कि आॅनलाइन शिक्षण एक चुनौती है, टीचर्स तो मेहनत कर रहे हैं लेकिन छात्रों की ओर से आपेक्षित फीडबैक नहीें मिल पा रहा है। आॅनलाइन शिक्षण की अब जरूरत महसूस की गई है तो आने वाले समय में शासन इसके समक्ष खड़ी चुनौतियों कीे भी दूर करेगा।
आॅनलाइन असेसमेंट ट्रेनिंग की संचालिका हेमा तिवारी ने बताया कि इससे पूर्व के सत्रों में डांॅ. मंजू पांडेय उदिता उत्तराखंड, डाॅ. सुगंधा अग्रवाल मुरादाबाद, डाॅ. अनुज अग्रवाल मुरादाबाद, डाॅ. रोमा समार्ट जोशफ लखनऊ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हो चुके हैं।
23 मई को समापन सत्र
उन्होंने बताया कि 23 मई को समापन सत्र में मुख्य अतिथि बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष विशेष गुप्ता और बीएसए अमरोहा गौतम प्रसाद के अलावा कार्यक्रम के प्रेरणा स्रोत बस्ती से राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षक सर्वेष्ट मिश्रा शामिल रहेंगे। जिसमें प्रतिभागियों को पूर्व में एक ऑनलाइन टेस्ट लिंक के माध्यम से दिया जाएगा और इसमें उत्तीर्ण होने वाले सभी शिक्षकों को प्रमाण पत्र ऑटो जेनरेटेड मेथड से उनके मेल पर प्राप्त होगा।
विषय विशेषज्ञ रहे
उन्होंने बताया कि विषय विशेषज्ञ के रूप में देवेश चक्रवर्ती मुरादाबाद, रश्मि त्रिपाठी गौतम बुद्ध नगर, आशुतोष आनंद अवस्थी बाराबांकी, विकास सक्सेना औरया, आशुतोष श्रीवास्तव प्रवक्ता डायट आजमगढ़, अनिल कुमार मोहबा, पम्मी मलिक नोएडा, विमल आनंद बस्ती रहे।