डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश। (सनशाइन न्यूज)
अमरोहा में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पुनः चार मूल्यांकन केंद्रांे पर शुरू होगा। जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार ने संबंधित मूल्यांकन केंद्रों के उप नियंत्रकों को लाॅकडाउन का पालन करते हुए व्यवस्था बनाने के आदेश दिए हैं।
25 मई तक मूल्यांकन कार्य सम्पन्न होगा
उन्होंने बताया कि अमरोहा मंे राजकीय इंटर कॉलेज, जेएस हिन्दू इंटर कालेज, आईएम इंटर कालेज और एकेके इंटर कालेज में होगा। मूल्यांकन केन्द्र पर सोशल डिस्टेंसिंग को बनाये रखते हुए मूल्यांकन कार्य पांच मई से प्रारम्भ किये जाने एवं मूल्यांकन केन्द्र पर उपलब्ध स्थान के सापेक्ष केवल आवश्यक संख्या में स्थिति विषयवार परीक्षकों को बुलाकर 25 मई तक मूल्यांकन कार्य सम्पन्न कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं। मूल्यांकन केन्द्र पर 100 मीटर परिधि में धारा 144 लागू रहेगी।
उन्होंने उप नियंत्रकों को निर्देश दिए हैं कि मूल्यांकन केन्द्र पर ऐसे व्यक्तियों का जिनका मूल्यांकन कार्य से कोई सम्बन्ध नहीं है उनका प्रवेश वर्जित रहेगा, मूल्यांकन केन्द्र पर सम्पूर्ण मूल्यांकन अवधि तक पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती करायी जाये साथ ही साथ एल.आई.यू. से भी सर्विलांस रखा जाये, मूल्यांकन कार्य क्रियाशील सीसीटीवी के सम्मुख ही सम्पादित कराया जाये, मूल्यांकन केन्द्रों पर मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाएं एवं प्राप्तांकों के एवार्ड की शुचिता अक्षुण्य रखने के दृष्टिगत किसी भी परीक्षा कर्मचारी द्वारा मूल्यांकन केन्द्र में मोबाईल का प्रयोग करना प्रतिबन्धित रहेगा। उत्तर पुस्तिकाओं एवं प्राप्तांको के अवार्ड की शुचिता गोपनीयता भंग कर उनके इण्टरनेट पर वायरल होने पर सम्बन्धित केन्द्र प्रभारी तथा परीक्षकों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। मूल्यांकन केन्द्रों पर उपस्थित होने वाले परीक्षकों एवं मूल्यांकित होने वाली उत्तर-पुस्तिकाओं का विवरण प्रतिदिन सायंकाल 6 बजे तक परिषद की वेबसाइट पर मूल्यांकन केन्द्रों द्वारा अपलोड कराया जाना अनिवार्य होगा।