डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश। (सनशाइन न्यूज)
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन कार्य 5 मई से शुरू होगा। इसके लिए अमरोहा जिले में चार मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं। सभी मूल्यांकन केंद्रों पर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक ने आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। कोरोना संक्रमण के कारण मूल्यांकन केंद्रों पर सोशल डिस्टैंस के साथ थर्मल स्कैनिंग हर रोज की जाएगी।
जिविनि ने उप नियंत्रकों संग बैठक की
मूल्यांकन कार्य के संबंध में 3 मई को जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार ने अपने कार्यालय में चारों मूल्यांकन केंद्रों के उपनियंत्रकों के साथ बैठक की। बैठक में सभी निर्देशित किया गया कि केंद्रों पर सभी आवश्यक तैयारियां समय रहते पूर्ण कर ली जाए और कोविड़-19 के संक्रमण के मद्देनजर सभी आवश्यक बचाव कर लिए जाएं। इसमें किसी प्रकार की कोई चूक नहीं होनीं चाहिए।
मूल्यांकन की तैयारियां शुरू
यूपी बोर्ड के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाओं का मूल्यांकन कार्य प्रदेशभर के साथ अमरोहा में 5 मई से शुरू किया जाएगा। इसके लिए सभी तैयारियां शुरू कर दी गई है। अमरोहा के जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार ने बताया कि अमरोहा जिले में बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन कार्य हेतु चार मूल्यांकन केंद्र अमरोहा में बनाए गए हैं। इनमें अमरोहा में राजकीय इंटर कॉलेज, जेएस हिंदू इंटर कॉलेज, आई एम इंटर कॉलेज और एकेके इंटर कॉलेज को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। शासन के दिशा निर्देश जारी होते ही इन सभी मूल्यांकन केंद्रों पर 5 मई से मूल्यांकन कार्य शुरू करने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड करेंगे परीक्षक
प्रत्येक मूल्यांकन केंद्र पर समुचित सैनिटाइजर, लिक्विड साबुन, पेपर नैपकिन, पानी आदि की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी। मूल्यांकन केंद्र पर कोरोना संक्रमित संदिग्ध की पहचान हेतु प्रत्येक दिन थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही यदि किसी परीक्षक एवं अन्य स्टाफ में कोरोना वायरस से संबंधित प्रारंभिक लक्षण जैसे सूखी खांसी के साथ बुखार एवं सांस फूलने जैसे कोई लक्षण दिखते हैं, तब उसे तुरंत मूल्यांकन कार्य से अलग करके उसकी सूचना जिला प्रशासन को दी जाएगी और जिस कक्ष में वह व्यक्ति कार्य कर रहा था उसे पूर्ण तरह से सैनिटाइज कराया जाएगा। इसके साथ ही मूल्यांकन कार्य में लगे सभी परीक्षक एवं अन्य समस्त कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा अपने मोबाइल फोन में कोरोनावायरस की ट्रैकिंग हेतु आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड कर इंस्टॉल करना और उसे क्रियाशील करना भी अनिवार्य होगा।