डाॅं. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश। (सनशाइन न्यूज)
बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में संचालित ऑपरेशन कायाकल्प की बैठक में स्कूलों को 5 स्टार श्रेणी में लाने पर मंथन किया गया।
स्कूलों को मूलभूत सुविधाओं से संतृप्त कराएंः सीडीओ प्रहलाद
27 मई को मुख्य विकास अधिकारी प्रहलाद सिंह की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में बैठक हुई। इसमें ऑपरेशन कायाकल्प के द्वितीय सर्वे में असंतृप्त पाए गए परिषदीय विद्यालयों के बारे में गहन समीक्षा हुई। सीडीओ प्रहलाद सिंह ने ऑपरेशन कायाकल्प के मानक ब्लैक बोर्ड, शौचालय बालक, शौचालय बालिका, पेयजल सुविधा, हैंड वॉश सुविधा, फर्श की मरम्मत का कार्य, विद्युतीकरण, किचन सेैड आदि मानकों पर विद्यालयों को संतृप्त करने का आह्वान किया। उन्होंने सभी एडीओ पंचायत को निर्देश दिये कि विद्यालय में जो सुविधाएं अपूर्ण हैं उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जाए। ग्राम प्रधानों को प्रेरित कर उक्त कार्य शीघ्र पूर्ण कराये जाएं। विद्यालयों के अपूर्ण कार्य की सूची समस्त वीडियो व पंचायत राज अधिकारी को प्राप्त करा दी जाए। मुख्य विकास अधिकारी ने आह्वान किया कि इस बैठक का औचित्य तब ही सार्थक होगा जब परिषदीय विद्यालयों को मूलभूत आधार सुविधाओं से संतृप्त कराकर फाइव स्टार की श्रेणी में शामिल करा लिया जाए ।
स्कूलों को 5 स्टार श्रेणी में लाना ही वरीयताः बीएसए गौतम
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने कहा की जनपद के परिषदीय विद्यालयों की विद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं के आधार पर टू स्टार 3 स्टार फोर स्टार और फाइव स्टार घोषित किया जा रहा है । हमारी वरीयता होनी चाहिए कि हम समस्त विद्यालयों को फाइव स्टार की श्रेणी में लाएं।
बैठक में मौजूद रहे
बैठक में जिला विकास अधिकारी प्रमोद कुमार, जिला पंचायत अधिकारी श्री वाचस्पति झा, खंड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार, राकेश कुमार गौड़, श्रीमती अमरेश, जिला समन्वयक मदनपाल सिंह सतवीर सिंह एवं समस्त एडीओ पंचायत उपस्थित रहे ।