डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश। (सनशाइन न्यूज)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मंे टीचर्स को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराने की सीख दी। साथ ही ई लर्निंग पाठशाला व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से एवं मिशन प्रेरणा के यूट्यूब चैनल के माध्यम से संचालित करने पर बल दिया।
हसनपुर की दो पाली में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
वैश्विक महामारी के इस लाकडाउन की अवधि मे बेसिक शिक्षा विभाग की योजनाओं की प्रगति और समीक्षा हेतु शिक्षकों से प्रत्येक विकास खन्ड के न्याय पंचायत वार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद स्थापित किया जा रहा है । इस क्रम में 17 मई को विकास खण्ड हसनपुर की दो पाली में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित की गई।
बच्चों के पंजीकरण पर भी फोकस
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद के द्वारा आयोजित की गई आज की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सर्वप्रथम वैश्विक महामारी कोविड-19 से लड़ने में ब्रह्मास्त्र के रूप में प्रयोग हो रहे आरोग्य सेतु एप पर चर्चा की गई उसके पश्चात लॉक डाउन में शिक्षण व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए ई लर्निंग पाठशाला व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से एवं मिशन प्रेरणा के यूट्यूब चैनल के माध्यम से आकाशवाणी पर प्रसारित आओ अंग्रेजी सीखें कार्यक्रम दूरदर्शन पर प्रसारित अन्य डिजिटल सामग्री के माध्यम से बच्चों को पढ़ाने हेतु सभी अध्यापकों से चर्चा की गई। साथ ही साथ यू डाइस फार्म आनलाइन भरने, परिचय पत्र हेतु गूगल फॉर्म ऑनलाइन सबमिट करने तथा हार्ड कॉपी में एनपीआरसी के माध्यम से जमा करने, ई सर्विस बुक पर चर्चा, कायाकल्प कार्यक्रम के अंतर्गत बताए गए 18 पैरामीटर्स को पूर्ण कराना शारदा कार्यक्रम के अंतर्गत 5 वर्ष से 14 वर्ष तक के बच्चों का पंजीकरण कराना मिशन प्रेरणा के अंतर्गत निर्मित की गई 3 हस्त पुस्तिकाएं आधारशिला ध्यानाकर्षण तथा शिक्षण संग्रह पर चर्चा की गई।
टीचर्स से फीडबैक और आउटपुट लिया
इन सभी बिंदुओं पर जिला समन्वयक मदन पालएवं खंड शिक्षा अधिकारी हसनपुर राकेश गौड़ द्वारा विचार व्यक्त किए गए इसके पश्चात जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बारी बारी से सभी अध्यापकों से इस मीटिंग का फीडबैक एवं आउटपुट लिया गया साथ ही साथ यह भी बताया गया कि किस प्रकार से मिशन प्रेरणा लक्ष्य, मिशन प्रेरणा सूची, मिशन प्रेरणा तालिका का प्रयोग करके प्रेरक विद्यालय – प्रेरक ब्लॉक – प्रेरक जनपद उसके बाद प्रेरक प्रदेश बनेगा। प्रत्येक विद्यालय को तीसरी एजेंसी द्वारा चेक भी कराया जाएगा कि सभी बच्चों ने कक्षा के अनुसार लर्निंग आउटकम प्राप्त कर लिया है। आज प्रथम पाली में 100 और द्वितीय पाली मे 40 प्रधानाध्यापकों नें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रतिभाग किया । अगले राउंड में अन्य न्याय पंचायतों की वीडियो कांफ्रेंसिंग की जाएगी। उन्होंने सभी संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को समय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग को ज्वाइन करने को चेताया है।