डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश। (सनशाइन न्यूज )
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने मिशन प्रेरणा के अंतर्गत ई पाठशाला के संचालन में गति लाने हेतु बेसिक शिक्षा विभाग ट्विटर, बेसिक शिक्षा फेसबुक, डीडी यू.पी. , आकाशवाणी एवं मिशन प्रेरणा पर उपलब्ध डिजिटल सामग्री का अधिकाधिक प्रयोग करने के निर्देश दिए।
कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक
9 मई को बीएसए की अध्यक्षता में एकेडमिक रिसोर्स पर्सन के साथ एक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। जिसमें आरोग्य सेतु एप शिक्षकों, शिक्षा मित्रों, विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों एवं मां समूह के सदस्यों द्वारा शत प्रतिशत डाउनलोड करने के निर्देश दिये। बैठक में दीक्षा एप डाउनलोड एवं लॉगइन करने, प्रेरक ब्लॉक की कार्य योजना, ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालय में कराए जा रहे कार्यो पर विस्तृत निर्देश दिये।
बैठक में मौजूद रहे
बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार गौड़, जिला समन्वयक मदन पाल सिंह , मनोज कुमार, आशीष टंडन लेखाकार एवं एमआई इंचार्ज मोहित वर्मा एवं एआरपी उपस्थित रहे ।