डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश। (सनशाइन न्यूज )
7 मई 2020 को त्रिविध बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर डॉ. अंबेडकर जन जागरण मंच अमरोहा के सौजन्य से दया के सागर तथागत भगवान बुद्ध के एकता के साथ मानव सेवा के सूत्र को चरितार्थ करते हुए प्रतिभाशाली छात्रों और धम्म प्रमियांे को सम्मानित किया गया।
24 परिवारों को राशन किट दी
वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लॉक डाउन के कारण हालात से मजबूर मोहल्ला अहमदनगर अमरोहा के 24 परिवारों को आटा आलू सरसों का तेल हल्दी मिर्च धनिया आदि वस्तुएं भेंट कर मदद की।
इसी क्रम में यही के 24 गरीब परिवार के कक्षा 3 से 10 तक के प्रतिभाशाली बच्चों को 10 कॉपी का सेट तथा 24 धम्म प्रेमियों को अंबेडकर इन इंडिया हिंदी मासिक पत्रिका की 4-4 प्रतियां देकर सम्मानित किया। लाभार्थियों को यह वितरण मंच के कार्यकर्ताओं के पहले से चिन्हीकरण के आधार पर उनके घर जाकर किया।
कुरीतियां मुक्त समाज बनाने का संकल्प
सामाजिक दूरी का पालन करते हुए पदाधिकारियों ने सर्वप्रथम भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए तथा उनके बताए मानवता एकता समता बंधुता और न्याय युक्त तथा भय भेदभाव अंधविश्वास पाखंड व कुरीतियां मुक्त समाज बनाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर मौजूद रहे
इस अवसर पर मंच के संयोजक वरण सिंह महामंत्री डॉ अनिल निरंकारी, एस एम एस आईटी के प्रधानाचार्य अमित कुमार, करतार सिंह, महेश कुमार, चेतन सिंह, श्री कृष्ण गौतम, राजपाल सिंह, मिस्त्री हरस्वरूप सिंह, बलिराम बाल्मीकि, आल्हा सिंह, पवन कुमार, विजेंद्र सिंह, सूरजभान सिंह, अभिषेक भारती, देवेंद्र भगत, छत्रपाल सिंह, मुनेश कुमार, गौरव कुमार, संजीव मुंशी, अवधेश कुमार राजपाल सिंह अर्जुन कुमार निरंकारी आदि उपस्थित रहे।