डाॅं. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश। (सनशाइन न्यूज)
अमरोहा जिले के सीबीएसई स्कूलों के प्रधानाचार्यों ने अपने संगठन सहोदया स्कूल कांपलेक्स के बैनरतले डीएम से फीस दिलाने की गुहार लगाई है जिससे टीचर्स और स्टाफ को वेतन का भुगतान हो सके। डीएम ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
डीएम से कलेक्ट्रेट कार्यालय में की मुलाकात
सहोदया स्कूल कांपलेक्स के प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्ट्रेट में 27 मई को डीएम उमेश मिश्र से मुलाकात की। उन्होंने डीएम को ज्ञापन देकर अवगत कराया कि कोरोना वैश्विक महा संकट में सभी विद्यालय निर्बाध रूप से ऑनलाइन कक्षाओं से शैक्षिक सेवाएं दे रहे हैं। छात्रों को स्कूल की कमी ना महसूस हो इसके लिए दिन रात संघर्ष करते रहे हैं। मानवता के हित बिना फीस लिये भी बिना किसी रूकावट अथवा बाधा के ऑनलाइन कक्षाएं निर्बाध रूप से देते रहे हंै। समस्त अध्यापक फ्रंटलाइन वारियर की तरह अपने कर्तव्य निष्ठा और पहले से अधिक जिम्मेदारी के साथ नवीनतम तकनीकी के साथ समन्वय बनाकर छात्रों की प्रत्येक समस्याओं को व्यक्तिगत रूप से हल करते रहे है उनको भी पुरस्कृत करना एक गर्व की बात होगी। इस महा संकट में एक विडंबना यह भी है की विद्यार्थी अपनी पुस्तकों को नहीं खरीद पा रहे हैं जिससे उनके अध्ययन में बाधा पहुंच रही है यह एक असाधारण चुनौती है जिससे तुरंत निपटना अत्यंत आवश्यक है।
टीचर्स के सामने वेतन का संकट
महासंकट से अध्यापक भी प्रभावित हो रहे हैं उनके सामने वेतन का संकट गंभीर रूप से खड़ा है। वित्तविहीन विद्यालयों का वित्त का स्रोत एकमात्र अभिभावक ही है परंतु उनमें से बहुत कम अभिभावकों ने ही फीस जमा की है। आपके संज्ञान में हम यह भी लाना चाहते हैं की ऐसे बहुत सारे आर्थिक रूप से समर्थ अभिभावक भी है जिन्होंने माननीय उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय के एक पिटिशन पर दिए गए आदेश के बाद भी फीस जमा नहीं की है। जमा की हुई फीस से किसी भी अध्यापक का वेतन भुगतान संभव नहीं है जिसके फलस्वरूप उनके सामने बहुत बड़ा आर्थिक संकट खड़ा हो सकता है उनके परिवार अवसाद का शिकार हो सकते हैं।
डीएम से यह अपील जारी कराने की मांग
उन्होंने डीएम से मांग की कि यदि वह एक अपील अपनी ओर से समर्थ अभिभावकों के प्रति जारी कर दें और पुस्तक विक्रेताओं को पुस्तक बिक्री करने की आज्ञा प्रदान कर दे तो शिक्षा सेवकों पर आपकी बहुत अनुकंपा होगी।
प्रतिनिधिमंडल में ये रहे शामिल
प्रतिनिधिमंडल में डॉ अर्चना शर्मा प्रिंसिपल आर के पब्लिक स्कूल अवनीश शर्मा प्रिंसिपल हिल्टन कान्वेंट स्कूल, डाॅ. अनुराधा बंसल प्रिंसिपल लिटिल स्कॉलर एकेडमी, अरुण शर्मा प्रिंसिपल एचएचएस पब्लिक स्कूल हसनपुर, श्रीमती नवनीत उपाध्याय प्रिंसिपल नोबल पब्लिक स्कूल गजरौला, मुकेश शर्मा प्रिंसिपल ग्लोबल पब्लिक स्कूल धनौरा आदि शामिल थे।