डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश। (सनशाइन न्यूज)
कोरोना वैश्विक महामारी कोविड-19 का दंश झेल रहे समाज के बीच जिले में बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में ऐसी जांबाज शिक्षिकाएं भी हैं जो इस कठिन दौर मंे इतिहास रच कर धूमिल हो रही टीचर्स की छवि को संजीवनी प्रदान कर रही हैं। ऐसी शिक्षिकाओं हेमा तिवारी और कंचन मलासी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है।
12 मई से 21 मई तक राज्य शैक्षिक और तकनीकी संस्थान, उ.प्र.द्वारा आयोजित स्कूल लीडरशिप वेबिनार में सक्रिय भागीदारी करके व प्रशिक्षण पश्चात टेस्ट को पास करके अमरोहा जनपद के ब्लाक जोया की दो बेसिक शिक्षिकाओं ईएमपीएस अम्हेडा़ की प्रधानाध्यापिका हेमा तिवारी और ईएसमपीएस मिट्ठपपुर की सहायक अध्यापिका कंचन मलासी ने प्रशस्ति पत्र प्राप्त किये।
शिक्षा निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम ने किया शुभारंभ
यह कार्यक्रम राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षक सर्वेष्ट मिश्रा बस्ती और एजुलीडर्स यू.पी. के संयुक्त तत्वावधान में संचालित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लॉकडाउन के समय में ऑनलाइन ट्रेनिंग के माध्यम से शिक्षकों की नेतृत्व क्षमता का संवर्धन करना था।
इस 10 दिवसीय लीडरशीप पाठ्यक्रम पर आधारित 10 दिन व 15 घण्टे की वेबिनार के माध्यम से एक ऑनलाइन पाठ्यक्रम का उद्धघाटन बेसिक शिक्षा निदेशक उत्तर प्रदेश डॉ. सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह’ ने किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में ’राज्य शैक्षिक एवं तकनीकी संस्थान की निदेशक सुश्री ललिता प्रदीप, ’न्यूपा नई दिल्ली की विशेषज्ञ डॉ. चारु मलिक , आस्ट्रेलियन काउंसिल फॉर एजुकेशनल रिसर्च की विशेषज्ञ श्रीमती अनुराधा शर्मा के अलावा प्रदेश के विभिन्न डायट व विश्वविद्यालयों के विशेषज्ञ पूर्व निर्धारित सत्र व विषयवार एक्सपर्ट की भूमिका में शामिल रहे।
शिक्षा महानिदेशक विजय ने दिए प्रशस्ति पत्र
कार्यक्रम में प्रदेश में अपनी लीडरशिप सिद्ध कर चुके कुल 10 परिषदीय शिक्षकों (प्रति दिन 01) को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में 15 मिनट की पीपीटी के माध्यम से अनुभवों को साझा करने का अवसर दिया गया। कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के एक्सपर्ट कार्यक्रम से जुड़े और अपने अनुभवों से शिक्षकों की लाभान्वित किया। कार्यक्रम का समापन सभी उत्तीर्ण प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण के साथ शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद के सारगर्भित उद्बोधन के साथ हुआ।
बीएसए गौतम के निर्देशन में जिले में भी आनलाइन ट्रेनिंग
अमरोहा के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद के मार्गदर्शन में प्राथमिक विद्यालय अम्हेड़ा की प्रअ हेमा तिवारी जनपद में भी स्कूल असेसमेंट की एक ऑनलाइन ट्रेनिंग चला रही हैं, जिसमें राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय स्तरीय कई विशिष्ट विशेषज्ञ शामिल होकर शिक्षकों को लाभान्वित कर रहे हैं। शिक्षिका कंचन मलासी भी जनपद स्तरीय इस ट्रेनिंग में प्रतिभागी और तकनीकी सहायक के रूप में शामिल हैं।