डाॅं. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश। (सनशाइन न्यूज)
उत्तर प्रदेश के स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने गूगल मीट के माध्यम से मुख्य विकास अधिकारी प्रहलाद सिंह एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जनपद के परिषदीय विद्यालयों के ऑपरेशन कायाकल्प एवं मिशन प्रेरणा कार्यक्रम की समीक्षा की गई।
विद्यालय का सौंदर्यकरण प्राथमिकता पर
मुख्य विकास अधिकारी प्रहलाद सिंह ने खंड विकास अधिकारियों सहायक विकास अधिकारीयों (पंचायत) खंड शिक्षा अधिकारियों एवं ग्राम पंचायत अधिकारियों की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए जिससे परिषदीय विद्यालयों में 18 संकेतक के आधार पर संतृप्त कर फाईव स्टार में शामिल किया जा सके। मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद के ग्राम प्रधानों से अपील की कि विद्यालय के ऑपरेशन कायाकल्प के तहत शौचालय, पेयजल सुविधा मल्टी हैडण्वाश, विद्युतीकरण, ब्लैकबोर्ड , कक्षा-कक्ष फ्लोरिंग, लघु एवं दीर्घ मरम्मत, विद्यालय का सौंदर्यकरण आदि कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर ग्राम पंचायत निधि से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
प्रधानाध्यापक प्रेरक विद्यालय बनाएं
मुख्य विकास अधिकारी ने विद्यालय के प्रधानाध्यापकों से अपील की कि वे अपने विद्यालय को प्रेरक विद्यालय बनाने के लिए यह सुनिश्चित हो ले कि छात्र छात्राओं को फाउंडेशन लर्निंग गोल्स प्राप्त हो गए हैं । इस लोकडाउन की अवधि में प्रत्येक परिषदीय विद्यालयों में ई पाठशाला का संचालन बच्चों से संवाद, अनुश्रवण एवं मूल्यांकन करते रहना अति आवश्यक है।