डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश। (सनशाइन न्यूज)
जिला अधिकारी उमेश मिश्र व पुलिस अधीक्षक विपिन ताॅडा ने शिकायत पर गजरौला क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला जलाल नगर के राशन डीलर मोहम्मद असलाक की राशन दुकान का निरीक्षण किया। डीएम ने राशन डीलर से पूछताछ की और उपजिलाधिकारी को जांच कर मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए।
गौरतलब है कि जिला प्रशासन को इस राशन डीलर की कई बार से शिकायत मिल रही थी और उसका वीडियो भी वायरल हुआ था कि भारी मात्रा में घटतौली की जा रही है और वसूली भी की जा रही है। इस मामले का संज्ञान लेते हुए जिला अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर राशन डीलर से आवश्यक बिन्दुओं को पूछताछ की। उप जिलाधिकारी धनौरा को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जांच की जाए और मुकदमा दर्ज कराया जाए।
लॉकडाउन का जायजा लेते हुए बछरायूं पहुंचे डीएम व एसपी
इसके बाद जिलाधिकारी ने लॉक डाउन का जायजा लेते हुए बछरायूं पहुंचे जहां पर उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बछरायूं को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए और प्रतिदिन सेनीटाइज कराया जाए कोई भी गली मोहल्ला सेनीटाइज करने से नहीं छूटना नहीं चाहिए। नालियों जलभराव वाले स्थलों में दवा का छिड़काव कराया जाए इस अवसर पर उप जिलाधिकारी धनौरा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद गजरौला अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बछरायूं सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।