डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश। (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने कहा कि सरकार द्वारा सूबे के बाहर काम कर रहे मजदूरों को अपने प्रदेश में लाकर मजदूरों के संबंधित जिले में भेज रही है इसलिए अपने जनपद में भी मजदूर प्रवेश करेंगे। जिनमें कुछ कोरोना संक्रमित भी हो सकते हैं इसलिए सीएमओ अधिक से अधिक टीम लगाकर उनकी स्क्रीनिंग कराएं। किसी भी प्रकार के लक्षण पाए जाने पर इन्हें फैसिलिटी क्वॉरेंटाइन में रखा जाए तथा यदि कोई संक्रमित पाया जाता है तो उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराएं।
कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक
दो मई को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी उमेश मिश्र की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इसमें उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्रवासी मजदूर की स्क्रीनिंग के साथ-साथ पता एवं मोबाइल नंबर सहित लाइन लिस्टिंग भी तैयार किया जाए। उन्होंने कहा कि आश्रय स्थल पर आगमन पर आश्रय स्थल प्रभारी द्वारा इन श्रमिकों के नाम पता व मोबाइल नंबर आदि संबंधित प्रारूप में अंकित करें।
ग्राम/शहर में निगरानी समिति का गठन
जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्य विकास अधिकारी द्वारा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम निगरानी समिति का भी गठन किया जाएगा और सभासद द्वारा शहरी क्षेत्रों में मोहल्ला निगरानी समिति का गठन किया जाएगा ग्रामीण। क्षेत्र में निगरानी समिति का नेतृत्व ग्राम प्रधान के द्वारा किया जाएगा इस समिति में आशा आंगनबाड़ी चैकीदार युवक मंगल दल के प्रतिनिधि सदस्य होंगे। इसी प्रकार से शहरी क्षेत्र में संबंधित सभासद के नेतृत्व में मोहल्ला निगरानी समिति का गठन किया जाएगा जो कि आने वाले लोगों की सूचना संबंधित प्रारूप में देंगे ।
आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड कराएं
जिलाधिकारी ने कहा कि आने वाले श्रमिक के पास यदि एनराइड सेट है तो उसे आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड करना अनिवार्य होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि कम्युनिटी किचेन में जो भी खाद्य सामग्री तैयार की जाए उसमें गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा लोगों की मदद करना है आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार से भूखा ना रखा जाए। वीडीओ व उपजिलाधिकारी की जिम्मेदारी होगी सभी व्यक्तियों को भोजन अवश्य मिल जाए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी क्रियाएं की जाएगी।
राशन वितरण में अनियमितता रोकें
जिला अधिकारी ने पूर्ति अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में कुछ ऐसी शिकायत आ रही हैं इनमें पिछली बार राशन दिया गया था और इस बार उनका नाम सूची से काट दिया गया है इसकी जांच कराई जाए यदि जांच सही पाया जाता है तो संबंधित उप जिलाधिकारी 3/7 के तहत कार्यवाही करें। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि सरकार द्वारा पात्र श्रमिकों को 1000 रुपए दिया जा रहा है ऐसे व्यक्ति जो इस श्रेणी में आ रहे हैं उनकी जांच कर उन्हें दिए जाने वाला 1000 रुपए उपलब्ध करा दिया जाए कोई भी पात्र व्यक्ति छूटना नहीं चाहिए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी जिला विकास अधिकारी उप जिला अधिकारी अमरोहा धनोरा हसनपुर नौगांवा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे ।