डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश। (सनशाइन न्यूज )
जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने अधिकारियों को चेताया कि कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों को बचाने के साथ-साथ विकासपरक सरकारी योजनाएं भी संचालित की जाएं। अधिकारियांे की बहुत बड़ी जिम्मेदारी होगी एक तरफ कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को बचाना, कोई भूखा न सोए, कोई भी मजदूर परेशान न हो यह सभी देखना है।
निगरानी समितियांे की सक्रियता पर बल
14 मई को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम की अध्यक्षता में कोरोना वायरस के दृष्टिगत बैठक हुई। जिसमें ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में गठित निगरानी समितियां तथा कोविड-19 से संबंधित अन्य बिंदुओं पर चर्चा कर जनपद के समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी एवं समस्त अधिशासी अधिकारी नगर निकाय को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए डीएम ने कहा कि ग्राम व शहरी जो निगरानी समितियां बनाई गई हैं वह संबंधित थाना अध्यक्ष की उपस्थिति में बैठक करेंगे और उस बैठक में उप जिला अधिकारी भी भाग लेंगे यह समिति यह निगरानी करेगी कि सही से कार्य हो रहा है या नहीं कितने लोग बीमार हैं कितने बाहर से आए हैं जो लोग होम क्वॉरेंटाइन किए गए हैं उनकी स्थिति क्या है मनरेगा मजदूरों को कार्य मिल रहा है या नही।ं मजदूरों के राशन कार्ड बने हैं या नहीं ग्राम का कोई व्यक्ति खांसी बुखार जुकाम से पीड़ित तो नहीं है यदि कोई पीड़ित मिलता है तो संबंधित एमवाईसी को अवगत कराएंगे।
मजदूरांे को भोजन और रोजगार उपलब्ध कराएं
उन्होंने कहा कि जो भी मजदूर बाहर से आ रहे हैं उनको भोजन कराना और रोजगार उपलब्ध कराना सबसे बड़ी चुनौती है जिलाधिकारी ने कहा कि ब्लॉक और तहसील में जो भी कंट्रोल रूम बनाया गया गया है उसको सक्रिय किया जाए निगरानी समिति के पास कंट्रोल रूम का नंबर अवश्य होना चाहिए कोई भी सूचना मिलती है तो तत्काल एक्शन लेना होगा।
अरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराएं
जिलाधिकारी ने कहा कि अरोग्य सेतु ऐप बहुत ही महत्वपूर्ण ऐप है यह व्यक्ति को सुरक्षा प्रदान करता है इसलिए अधिक से अधिक लोग इसको डाउनलोड करें जिला पंचायत राज अधिकारी ग्राम सचिव और विकास अधिकारियों के द्वारा वह मुख्य चिकित्सा अधिकारी आशा और एएनएन द्वारा अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का शत-प्रतिशत पालन किया जाए और अपनी सुरक्षा सबसे पहले किया जाए। उन्होंने कहा कि राशन वितरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए कोई भी पात्र व्यक्ति बिना राशन के नहीं रहना चाहिए इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अपर जिलाधिकारी मुख्य चिकित्सा मुख्य विकास अधिकारी सभी उपजिलाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।