डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश। (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने सीएमओ को अस्पतालों का निरीक्षण करने और होम क्वॉरेंटाइन किए गए व्यक्तियों पर सख्ती के आदेश दिए हैं। डीएम ने दो टूक कहा कि होम क्वारेंटाइन व्यक्ति अगर बाहर घूमते मिले तो उसे पहले नोटिस दिया जाएगा फिर भी न मानने पर एफआईआर दर्ज कराकर अस्थाई जेल भेजा जाए।
कलेक्ट्रेट सभागार में कोरोना समीक्षा बैठक
28 मई को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम की अध्यक्षता में कोरोना वायरस के दृष्टिगत बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मुख्य बिंदुओं पर जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि समय-समय पर सीएसमओ द्वारा संबंधित डॉक्टर के साथ हॉस्पिटल का निरीक्षण किया जाए और वहां पर भोजन शौचालय चादर मरीजों के किसी प्रकार की समस्या तो नहीं है सभी कार्य मानकों के अनुरूप हो रहे हैं या नहीं पीपीई किट मास्क सैनिटाइजर ग्लब्स उपलब्ध हैं या नहीं आदि सभी जानकारियां मौके पर ली जाएं।
निगरानी समितियां को सक्रियता पर बल
उन्होंने कहा कि ग्राम निगरानी समितियां को सक्रिय किया जाए आशाएं एएनएम ग्राम प्रधान से होम क्वॉरेंटाइन किए गए व्यक्तियों की पूरी जानकारी ली जाए कोई भी व्यक्ति बाहर नहीं घूमना चाहिए यदि वह नहीं सुनाई करता है तो उसे नोटिस दिया जाए और यदि नोटिस देने पर भी नहीं ध्यान देता है तो उसे एफआईआर करा कर अस्थाई जेल भेजा जाए।
प्रधान के सहयोग ने करने पर होगी कार्रवाई
डीएम ने आपातकाल सेवा को एक्टिव रखने के आदेश देते हुए कहा कि बुखार खांसी से जो पीड़ित हैं उनका सर्वे व प्रधान आशा एएनएम व आरोग्य सेतु एप के माध्यम से जानकारी लेकर त्वरित कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि निगरानी समिति में यदि प्रधान सहयोग नहीं कर रहे है तो उन पर कार्यवाही की जाएगी नहीं तो वह जिला प्रशासन का हर संभव सहयोग करे।
समय से हो वेतन का भुगतान
उन्होंने कहा कि आशा एएनएम को पूरी सुविधा दी जाए। किसी भी प्रकार का उनके साथ अव्यवहार प्रदर्शित नहीं होना चाहिए। सहानुभूतिपूर्वक उनसे कार्य लिया जाए उनका वेतन समय से दिया जाए आने वाले श्रमिकों का सैंपल अवश्य लिया जाए बिना सैंपल के कोई भी व्यक्ति जनपद में प्रवेश करता है तो संबंधित क्षेत्र के एमओआईसी पर कार्यवाही की जाएगी । इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित बड़ी संख्या में डॉक्टर्स उपस्थित रहे ।