डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश। (सनशाइन न्यूज)
डीएम उमेश मिश्र ने कहा कि छात्र-छात्राओं की नाप से सिलवाकर ही स्कूलों में यूनिफार्म वितरण किया जाएं। सत्र 2020-21 में कक्षा 1 से 8 तक अध्ययनरत छात्र छात्राओं को निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण हेतु जनपदीय समिति की बैठक में रणनीति तय की गई।
कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक
19 मई को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम उमेश मिश्र की अध्यक्षता में बैठक हुई । बीएसए गौतम प्रसाद ने शासनादेश के क्रम में समिति को अवगत कराया कि शैक्षिक सत्र 2020-21 में जनपद में संचालित राजकीय, परिषदीय, सहायता प्राप्त प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं सहायता माध्यमिक विद्यालय से संबद्ध प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक, प्राथमिक विद्यालय एवं सहायता प्राप्त विद्यालय एवं मदरसों में कक्षा 1 से 8 तक अध्ययनरत 1,34,219 छात्र-छात्राओं को दो सेट यूनिफार्म का वितरण विद्यालय प्रबंध समिति के माध्यम से किया जाना है।
दो सेट निशुल्क यूनिफार्म मिलेगी हर छात्र को
उन्होंने बताया कि दो सेट निशुल्क यूनिफार्म में से स्काउट गाइड के छात्र छात्राओं को निर्धारित एक निशुल्क यूनिफॉर्म उपलब्ध कराई जाएगी। प्रति एक यूनिफॉर्म की दर रुपए 300 अनुमन्य है। विद्यालय में निशुल्क यूनिफॉर्म हेतु विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक कर 4 सदस्यों की एक क्रय समिति गठित की जाएगी जिसमें अध्यक्ष विद्यालय प्रबंध समिति, प्रधानाध्यापक/इंचार्ज अध्यापक सदस्य सचिव, स्थानीय प्राधिकारी द्वारा नामित एसएमसी का सदस्य, एसएमसी द्वारा नामित एक अभिभावक एवं ग्राम प्रधान को विशेष आमंत्री के रूप में आमंत्रित किया जाएगा।
क्रय समिति कपड़े की गुणवत्ता निर्धारित करेगी
क्रय समिति यह सुनिश्चित करेगी कि कपड़े की गुणवत्ता निर्धारित विशिष्टयों के अनुरूप हो तथा निशुल्क यूनिफॉर्म प्रत्येक बच्चे के नाप के अनुसार तैयार हो। निशुल्क यूनिफॉर्म के वित्तीय नियमों के अनुसार 20,000 से एक लाख तक अनुमन्य व्यय होने पर कोटेशन प्राप्त कर एवं 100000 या उससे अधिक अनुमानित व्यय होने पर टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से क्रय करने की कार्यवाही की जाएगी। क्रय समिति द्वारा कोटेशन के साथ कपड़े का एक-एक सैंपल भी लिया जाएगा जो विद्यालय में सुरक्षित रखा जाएगा। क्रय समिति प्राप्त सैंपल से कपड़े की गुणवत्ता तथा निर्धारित रंग की एकरूपता के निर्धारण के पश्चात विद्यालय प्रबंध समिति का दिखाकर अनुमोदन लेगी।
बच्चों की फिटिंग ठीक पाए जाने पर होगा भुगतान
प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालय में प्राप्त निशुल्क यूनिफॉर्म का विवरण भौतिक परीक्षण के उपरांत स्टॉक रजिस्टर में दर्ज कर विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक बुलाकर यूनिफॉर्म दिखाकर उसका अनुमोदन लेगी। विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा निशुल्क यूनिफॉर्म प्राप्त होने पर भुगतान हेतु प्रस्तुत देयक के सापेक्ष 75 फीसदी तथा 25 फीसदी भुगतान सैंपल से मिलान करने के उपरांत बच्चों की फिटिंग ठीक पाए जाने पर किया जाएगा। समस्त भुगतान अकाउंट पेयी चेैक/ आरटीजीएस के माध्यम से किया जाएगा।
महिला समूह से सिलाएं यूनिफार्मः सीडीओ
सीडीओ प्रहलाद सिंह ने कहा कि विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा निशुल्क यूनिफॉर्म का वितरण बच्चों की नाप के आधार पर महिला समूह एसएचजी से सिलाई का कार्य कराया जाना है। वर्ष 2020 -21 में जनपद को महिला समूह द्वारा 65883 यूनिफार्म की सिलाई का लक्ष्य प्रदान किया गया है।
रेडीमेड यूनिफार्म का वितरण मान्य नहींः डीएम
डीएम ने कहा कि विकासखंड स्तर पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं सचिवों का प्रशिक्षण/ ओरियंटेशन कराएं। क्रय समिति गुणवत्ता युक्त कपड़ा क्रय कर प्रत्येक बच्चे की नाप के आधार पर निकटतम महिला समूह के माध्यम से सिलाई करा कर निर्धारित प्रक्रिया से वित्तीय एवं प्रशासनिक नियमों का पालन करते हुए वितरण कराना है। रेडीमेड यूनिफार्म का वितरण किसी भी दशा में मान्य नहीं होगी। जनपद स्तर से जिला टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा जो नियमित रूप से विद्यालयों का निरीक्षण करेगी । किसी भी प्रकार की अनियमितता के लिए प्रधानाध्यापक एवं अध्यक्ष विद्यालय प्रबंध समिति उत्तरदायी होगें। जनपद के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 1 से 8 तक बच्चों को जिला विद्यालय निरीक्षक गुणवत्ता युक्त यूनिफार्म का समयबद्ध वितरण सुनिश्चित कराएंगे।
बैठक में मौजूद रहे
बैठक में गुलाबचंद अपर जिलाधिकारी, रामाज्ञा कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक, वीरेंद्र सिंह वरिष्ठ कोषाधिकारी, श्री वाचस्पति झा जिला पंचायत राज अधिकारी , मुनेंद्र कुमार, एके तिवारी, मुकेश कुमार, राकेश कुमार गौड़, मदन पाल सिंह जिला समन्वयक आदि उपस्थित रहे ।