डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश। (सनशाइन न्यूज)
रूहानी हेल्थ केयर अमरोहा की संचालिका श्रीमती मंजू (संजय कुमारी) पत्नी जितेंद्र यादव ने लाॅकडाउन के चलते घर में रहकर डॉ. शिव कुमारन रंजन एमडी, डीएम कार्डियो व डॉ. लिम सियो जिन (डीएक्सएन सीईओ ) का सम्मान प्रदर्शित किया। यह सम्मान उन्होंने डॉ लिम और डॉ रंजन का उस रिसर्च के लिए किया जिसमें उन्होंने साबित किया है कि ’गैनोडर्मा’ व गैनोडर्मा बने उत्पाद हमारे शरीर का ’इम्यून सिस्टम मजबूत’ कर घातक बीमारियों व वायरस से भी बचा सकते हैं।
डॉ. एस. रंजन भारत के एम्स चेन्नई के हार्ट रोग विशेषज्ञ हैं तथा भारत के राष्ट्रपति के चिकित्सीय सलाहकार भी रह चुके हैं।
23 अप्रैल 2020 को इंटरनेशनल जर्नल ऑफ साइंस में डॉ. शिवकुमारन की रिसर्च रिपोर्ट प्रकाशित हुई जो गैनोडर्मा ल्यूसीडम के लिए है। यह रिपोर्ट ’गैनोथेरेपी एंड हॉलिस्टिक ह्यूमन सिस्टम इस दी पाथवे ऑफ हॉलिस्टिक हेल्थ फार इम्मीडिएट रिलीफ फॉर कोविड-19’ शीर्षक से प्रकाशित हुई है। यह रिसर्च डॉ. शिवकुमारन एवं दत्तक दातो डॉक्टर लिम सियो जिन के द्वारा की गई। ऑनलाइन देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें-
https://www.scirp.org/journal/OJPM/
डॉ लिम और डॉ रंजन के अनुसार ’गैनोडर्मा’ व गैनोडर्मा बने उत्पाद हमारे शरीर का ’इम्यून सिस्टम मजबूत’ कर घातक बीमारियों व वायरस से भी बचा सकते हैं।