डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश। (सनशाइन न्यूज)
राजकीय शिक्षक संघ ने भी उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2020 की उत्तर पुस्तिकाओं के पांच मई से शुरू होने वाले मूल्यांकन को लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ाए जाने से मूल्यांकन में नियुक्त शिक्षक व शिक्षिकाओं की समस्या को देखते हुए लॉक डाउन तक स्थगित रखने की मांग की है। जबकि माध्यमिक शिक्षक संघ पहले ही मूल्यांकन को स्थगित रखने मांग कर चुका है।
राजकीय शिक्षक संघ जनपद अमरोहा जिलाध्यक्ष अनुमेष कुमार चैहान ने बताया कि मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र में प्रांतीय अध्यक्ष सुनील कुमार भढ़ाना व प्रांतीय महामंत्री रवि भूषण ने अनुरोध किया है कि रेड व ऑरेंज जोन में सार्वजनिक परिवहन में होने की दशा में आवाजाही कठिन होगी।
ज्ञात हो कि जनपद अमरोहा में चार मूल्यांकन केंद्रों पर सैकड़ों शिक्षकों की आवाजाही से प्रशासन को भी कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है और संक्रमण का खतरा भी बढ़ेगा। महिला शिक्षिकाओं द्वारा मूल्यांकन केंद्रों पर पहुंचने के लिए वाहनों के उपलब्ध न होने की समस्या भी सामने आ रही है।
जिला अध्यक्ष अनुमेष कुमार चैहान ने जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार से मूल्यांकन होने की स्थिति में मूल्यांकन केंद्रों पर सैनिटाइजेशन व अन्य संक्रमण रोधी व्यवस्था उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है तथा जनपद में आवाजाही हेतु शिक्षकों को पास भी उपलब्ध कराने की मांग की है।