डाॅं. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। (सनशाइन न्यूज)
जज्बा फाउंडेशन अमरोहा ने ईद की खरीदारी के पैसे से लॉक डाउन में जरूरतमंद लोगों की मदद की पहल की।
जज्बा फाउंडेशन एक सामाजिक संस्था होने के नाते सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर अपना योगदान देती रहती है कोविड-19 को लेकर संस्था के अध्यक्ष इकबाल खान अमरोहवी ने अपनी स्कूटी पर माईक से अमरोहा में गली गली जनता को जागरूक करने का काम किया है। उन्होंने बताया कि अब लॉक डाउन 04 31 मई तक हो जाने के कारण मिडिल क्लास व गरीब बहुत परेशान हाल में हंैं। तो सब से पहले हमने अपने मौहल्ले अफगानान व कटकुई के उन लोगों के लिए जो किसी से इस बुरे वक्त में भी किसी से कुछ भी नहीं कह पा रहे है और बहुत परेशान हाल में है उन लोगों के लिए ईद की तैयारी के लिए जो पैसे खर्च होते हैं उससे अपने दोस्तों की मदद से यह ईद किट के नाम से सेवा शुरू की है सूखा राशन किट के अंदर 5 किलोग्राम आटा 2 किलोग्राम चावल 1 किलोग्राम दाल 1 किलोग्राम चीनी 500 ग्राम तेल रिफाइंड 500 ग्राम सरसो का तेल 300 ग्राम मसाले 100 ग्राम चाय की पत्ती हाथ धोने का साबुन बर्तन धोने का साबुन तीन तीन मास्क भी किट में रखे है रात में ही 100 किटे तैयार की और रात के अंधेरे में वो सब बाट भी दी गई
लोगो से अपील भी की लॉक डाउन का पालन करे घर पर रहे सुरक्षित रहे। इस तैयारी में इकबाल खान अमरोहवी, ताजदार काजमी, सिकन्दर खान, आशकार इदरीसी, अनवर अली, इमरान व उमेर खान आदि ने सहयोग किया।