डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश। (सनशाइन न्यूज)
जमीअत उलमा ए हिंद दरबारे कला अमरोहा और मान्यता प्राप्त विद्यालय प्रबंधक समिति ने संयुक्त रूप से हाइवे जोया टोल पर मुसाफिरों को खाना खिलाया और लोगों को पानी पिलाया।
जरूरतमंदों की सभी करें इमदादः कमर नकवी
मान्यता प्राप्त विद्यालय प्रबंधक समिति के जिलाध्यक्ष कमर नकवी ने कहा कि इस वक्त लोग बड़ी दूर दूर से सफर करके आ रहे हैं और रास्ते में कोई होटल, ढाबा खुला हुआ नहीं है इस लिए लोग भूखे और प्यासे सफर कर रहे हैं। जिस तरह से बहुत सारे लोग रोड पर लोगों को खाना खिला रहे हैं और पानी पिला रहे हैं इसी तरह से 29 मई को मान्यता प्राप्त विद्यालय प्रबंधक समिति और जमीअत उलमा ए हिंद दरबारे कला अमरोहा ने भी हाईवे पर लोगों को खाना खिलाया और पानी पिलाया। आज बहुत खुशी हुई जब हमारे लोग भाग भाग कर लोगों की मदद कर रहे थे आज मैंने बहुत सारे लोगों के अंदर वह जज्बा देखा कि उनको लोगो को खाना खिला कर बहुत खुशी हो रही थी और मैं सभी लोगों से यह कहना चाहूंगा कि इस जरूरत के टाइम पर जरूरतमंदों की मदद करें और खासकर अपने पड़ोसियों का ख्याल रखें।
खाना वितरण में शामिल रहे
आज हाईवे पर खाना खिलाने वालों में खासकर मोहम्मद इरफान, मोहम्मद अरशद, इकबाल हैदर आसिम सिद्दीकी, मोहम्मद अहसान, शमीम उद्दीन, आबाद अहमद,सैफ अली एडवोकेट,मोहम्मद फहीम, मोहम्मद सलमान,शाहनवाज अंदाज, मोहम्मद उबेद,मोहम्मद जहीर, कमर आलम आदि लोग मौजूद रहे।