डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश। (सनशाइन न्यूज )
एनआईसी, दिल्ली भारत सरकार ने देशवासियों कोविड-19 से अपडेट करने के लिए आरोग्य सेतू आईवीआरएस ( इंट्रीग्रेटेड वाइस रेस्पाॅस सिस्ट) का तैयार किया है। इसमें केवल 1921 पर मिस काल देने है। जो कि टोल फ्री है। मिस काल के बाद काल कट जाएगी। फिर उधर से काल आएगी और ख्यातिलब्ध अभिनेता अजय देवगन काल करने वाले के स्वास्थ्य से संबंधित प्रश्न पूछेेंगे।
स्वास्थ्य का सटीक परीक्षण होगाः डीएम उमेश मिश्र
जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने बताया कि भारत सरकार द्वारा कोरोना वायरस से बचाव व प्रत्येक नागरिक के स्वस्थ्य व अस्वस्थ्य की जागरूकता हेतु आरोग्य सेतु आईवीआरएस सिस्टम लागू किया गया है जिसका टोल फ्री नंबर 1921 है। इस टोल फ्री नंबर पर कोई भी नागरिक मिस कॉल करे सकेगा जिससे उसके स्वस्थ्य अस्वस्थ्य के बारे में पूरी जानकारी मिल सकेगी व उसके स्वस्थ्य रहने का सटीक परीक्षण हो सकेगा।
व्यक्तिगत जानकारी किसी से शेयर नहीं होगी
जिलाधिकारी ने कहा जारी किए गए निःशुल्क नम्बर 1921 पर मिस कॉल करने के बाद एक भारत सरकार द्वारा तत्काल एक काल आएगी जिसमें अभिनेता अजय देवगन की आवाज सुनाई देगी अभिनेता द्वारा आपसे आपके स्वास्थ्य से संबंधित पूरी डिटेल पूछी जाएगी कि आपको खांसी जुखाम बुखार से संबंधित कुछ है तो नहीं इसके तुरंत बाद उधर से एक एसएमएस आएगा कि आप स्वस्थ हैं या अस्वस्थ हैं उन्होंने कहा कि यह नंबर पूरी तरह निःशुल्क है इसको कोई भी व्यक्ति प्रयोग कर सकता है इसमें किसी भी नागरिक की व्यक्तिगत जानकारी किसी से शेयर नहीं की जाएगी यह केवल भारत सरकार के पास ही उपलब्ध रहेगी।
डीएम का हर नागरिक से काल का आह्वान
जिलाधिकारी ने जनपद अमरोहा के प्रत्येक नागरिक से अनुरोध किया हैं कि भारत सरकार द्वारा प्रारंभ किए गए आरोग्य सेतु आईवीआरएस सिस्टम के निशुल्क नम्बर 1921 का प्रत्येक व्यक्ति एक बार कॉल जरूर करें ताकि उसके अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी हो सके उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिन पहले
साधारण मोबाइल धारक भी करें काल
कोरोना संक्रमण के दौरान बचाव के लिए भारत सरकार की ओर से ऐंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए आरोग्य सेतु ऐप लॉन्च किया गया था है जिसे जनपद के भारी संख्या में नागरिक अपने डिवाइस में इंस्टॉल कर लिया है लेकिन जिन यूजर्स के पास स्मार्टफोन नहीं है, एक साधारण बटन वाला फोन भी है तो वह आरोग्य सेतु आईवीआरएस सिस्टम के निः शुल्क नम्बर 1921 का प्रयोग कर अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी कर सकता है ।
यह मैसेज आएगाः नलिन कौशिक
एनआईसी अमरोहा के तकनीकी निदेशक नलिन कौशिक ने बताया कि अगर काल करने वाले की सभी डिटेल सामान्य है तो यह मैसेज आएगाः
आप सुरक्षित हैं। कोरोनावायरस से बचने के लिए हम आपको घर पर रहने की सलाह देते हैं। अगर आप को कोविड-19 से जुड़े लक्षण दिखाई देते हैं या आप किसी भी कोविड-19 पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए हों तो स्वमूल्यांकन करें। ज्यादा जानकारी के लिए www.mohfw.gov.in पर विजिट करें।