डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश। (सनशाइन न्यूज)
नया विचार नई ऊर्जा फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष वीर सिंह चैहान की अध्यक्षता में हसनपुर में वीसी द्वारा सम्पन्न आवश्यक बैठक में कोरोना वायरस (कोविड 19) के चलते केंद्र व राज्य सरकार द्वारा घोषित लॉकडाऊन के कारण जनपद अमरोहा के सभी वर्गों के सामने मुख्यतः मध्यम व निम्न वर्ग एवं किसानों के सामने उत्पन्न गंभीर आर्थिक संकट पर चिंता व्यक्त की गई। छात्रों के हितों को कई मांगांे को डीएम से पूरा कराने की मांग की गई।
वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुजाहिद चैधरी ने लॉक डाउन के कारण व्यापारी, अधिवक्ता, दैनिक मजदूर और किसानों की आय के स्त्रोतों के बंद होने के कारण 80-85 फीसदी अभिभावक काॅलिजों और स्कूलों की फीस अदा करने में असमर्थ बताया । प्रदेश अध्यक्ष वीर सिंह चैहान ने इन महीनों में स्कूलों में नियमित पढ़ाई न होने आधार पर फीस वसूली जाना अनुचित बताया। सर्वसम्मति से जिला अधिकारी से सभी स्कूलों, कॉलेजों और समस्त शैक्षिक संस्थानों की फीस माफ करने हेतु फाउंडेशन की ओर से इस संबंध में एक ज्ञापन प्रेषित किया गया। ज्ञापन में समस्त स्कूल व कालिजांे के छात्रों व छात्राओं की छह माह की फीस माफ करने, आगामी सत्र में कक्षा एक से स्नातक तक के छात्र, छात्राओं को कोर्स आधी दर पर उपलब्ध कराने तथा जो अभिभावक आर्थिक संकट के कारण कोर्स खरीदने में असमर्थ हों उनसे कोर्स की कीमत किस्तों में लिए जाने एवं छात्र ,छात्राओं को आधी दरों पर यूनिफॉर्म उपलब्ध कराने, आगामी सत्र में जो छात्र, छात्राएं फीस अदा करने, कोर्स व यूनिफार्म खरीदने में असमर्थ हों उनके नाम न काटे जाने, और कालिज को अपने स्तर से उचित व्यवस्था हेतु निर्देशित करने की मांग की है ।
ज्ञापन पर वीर सिंह चैहान, मुजाहिद चैधरी, इरकान अली, ब्रह्मदत्त त्यागी, अरुण त्यागी, नुसरत अली,देवराज प्रधान, सुनील प्रधान,नेपाल सिंह प्रधान, मनोज चैधरी सलाउद्दीन मंसूरी के हस्ताक्षर हैं।