डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश। (सनशाइन न्यूज)
अमरोहा में कैलसा रोड पर स्थित राधा कृष्ण पब्लिक स्कूल सीबी एसई से सम्बद्ध शहर के अग्रणी विद्यालयों मंे से एक है, जो कक्षा 11 एवं 12 के छात्रों को विज्ञान एवं वाणिज्य संकायों की उत्कृष्ट शिक्षा दे रहा है। परन्तु हर्ष की बात यह है कि इस सत्र- 2020-21 से विद्यालय को विज्ञान एवं वाणिज्य संकायों के साथ-साथ मानविकी वर्ग की भी मान्यता प्राप्त हो गई है।
इस सत्र से विद्यालय द्वारा इच्छुक छात्रों को राजनीति विज्ञानए इतिहासए कृषि और गृह विज्ञान आदि विषयों की शिक्षा दी जायेगी। मानविकी वर्ग से संबद्धता मिलने के बाद विद्यालय के संरक्षक अजय टंडन, प्रबन्धिका श्रीमती अंजली टंडन , प्रधानाचार्या डाॅ. अर्चना शर्मा ने सभी अभिभावकों का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनके इसी विश्वास के कारण आज इस विद्यालय की एक अलग पहचान बनी है। समस्त विद्यालयी परिवार मे हर्ष का माहौेल है। प्रधानाचार्या डाॅ. अर्चना शर्मा ने बताया कि इसी सत्र – 2020-21 से विद्यालय में तीनों संकाय- विज्ञान, वाणिज्य एवं मानविकी के लिए नामांकन शुरू हो गए है तथा जो भी बच्चे कक्षा 11 मे विज्ञान, वाणिज्य या मानविकी मे पंजीकरण कराना चाहे , करा सकते हैं।