डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश। (सनशाइन न्यूज)
रोटरी क्लब अमरोहा ने जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा क्षेत्र के छा जी मुल्ला इलाके में देश की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए पाकिस्तानी निवासी लश्कर ए तैयबा के खूंखार कमांडर हैदर व अन्य आतंकवादियों से लोहा लेते हुए अपने प्राणों का बलिदान करने वाले उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के रहने वाले 21 वीं राष्ट्रीय रायफल के कंमांडिंग ऑफिसर कर्नल आशुतोष शर्मा व पंचकूला निवासी मेजर अनुज सूद , अल्मोड़ा उत्तराखंड निवासी लांस नायक दिनेश सिंह , जम्मू कश्मीर( एसओजी )के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद शकील काजी व शहीद जवान राजेश कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित की।
सभी शहीदों के जज्बे के कायल
रोटेरियन विशाल गोयल ने बताया कि शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा ने स्वयं आपरेशन को लीड करते हुए अपने समेत 5 वीर जवानों के साथ छजी मुल्ला इलाके के घर मे छिपे आतंकवादी जिन्होंने 10 से 12 बेगुनाह बाशिंदों को घर मे बंधक बना रखा था को स्वयं घर मे घुसकर (वो चाहते तो राकेट लांचर से पूरे घर को तबाह कर सकते थे) परन्तु उन्होंने ऐसा नहीं किया उनके लिए देश के हर आदमी की जान की कीमत अपने से ज्यादा कीमती है इसी सेवा समर्पण का परिचय देते हुए देश की रक्षा व अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए उन आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा व एक आतंकवादी द्वारा कायराना तरीके से निर्दोष बंधक बाशिंदों की आड़ पर उन पर हमला कर दिया जिसमें उन्होंने अपने प्राणों को देश के ऊपर न्योछावर कर दिया । देश के ऐसे वीर शहीदों का बार बार अभिनंदन। सभी ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
श्रद्धांजलि देने वालो में रहें
श्रद्धांजलि देने वालो में मुख्य रूप से अजय चतुर्वेदी, रवि माहेश्वरी, दर्पण अग्रवाल, कुँवर विनीत अग्रवाल, डॉ. जीपी सिंह, डॉ सरल राघव, मनु कमल, अजय खुराना, अर्पित खंडेलवाल , मनोज अग्रवाल , गौरव जिंदल आदि रहे ।