डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश। (सनशाइन न्यूज )
सयुंक्त व्यापार मंडल अमरोहा के पदाधिकारियांे ने कहा कि उन्होंने लाॅकडाउन के दौरान प्रशासन का हर प्रकार से सहयोग किया है अब उन्हें भी सहयोग मिलना चाहिए।
कोतवाली में उपजिलाधिकारी से मिले व्यापारी
11 मई को पदाधिकारियों ने कोतवाली अमरोहा नगर में चेतन गुप्ता के नेतृत्व में विवेक यादव (उपजिलाधिकारी अमरोहा ) व अजय कुमार ( सीओ सिटी अमरोहा )व रविन्द्र सिंह जी (नगर कोतवाल अमरोहा) से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि अमरोहा नगर में विगत 58 दिनों के लाॅकडाउन के अंतर्गत बहुत व्यवस्थित तरीके से लाॅकडाउन का पालन कराना व निर्धन व्यकितयों की सहायतार्थ हेतु बहुत अच्छी तरह से सामुदायिक किचन व पात्र व्यक्तियों तक खाने को पहुंचाने का कार्य प्रशंसनीय है ।
दुकाने खुलवाने की व्यवस्था बनाएं
संयुक्त व्यापार मंडल अमरोहा ने उपजिलाधिकारी से मांग कि जैसे व्यापारियों द्वारा शासन आदेशानुसार लाॅकडाउन का पालन किया जा रहा है। सरकार के हर नियमांे के पालन में सहयोग किया जा रहा है। उसी तरह सरकार व प्रशासन को भी व्यापारियों की ओर देखना पड़ेगा क्योंकि व्यापारी विगत लगभग 60 दिनों से प्रतिष्ठान बंद करे हुए है । व्यापारी के समस्त दुकान के खर्चे बादस्तूर है जिससे उन्हें अपनी जीविकोपार्जन करने में अत्यंत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में सरकार को व्यापारियों के हितों को भी ध्यान रखना पड़ेगा ।
संगठन की ओर से मांग की गई कि अमरोहा के बाजार भी अलटरनेटिव डेज के अनुसार खोलने के आदेश पारित किए जाए । जिसमंे प्रतिदिन सुबह 7 बजे से शाम 5.50 बजे तक दुकाने खोलनी की इजाजत दी जाए व आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत आने वाली दुकानें प्रतिदिन खोली जाए ।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस मौके पर विशाल गोयल, कुँवर विनीत अग्रवाल, अशोक रस्तोगी, विनोद गुप्ता, अजय चतुर्वेदी, शार्दुल अग्रवाल, राधेश्याम गुप्ता,सुबोध रस्तोगी, अरविंद अग्रवाल आदि उपस्तिथ रहे।