डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश। (सनशाइन न्यूज)
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद दिल्ली से संबद्धता प्राप्त विद्यालयों के जिला स्तरीय संगठन प्रोगेसिव स्कूलस वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर अभिभावकों के फीस जमा न करने से स्टाफ को सेलरी देने में आ रही दिक्कत से अवगत कराकर सहयोग का अनुरोध किया।
संगठन के संरक्षक अजय टंडन और अध्यक्ष गिरीश बंसल ने 19 मई को कलेक्ट्रेट में डीएम उमेश मिश्र से मुलाकात की। उन्होंने डीएम को फीस न आने से स्टाफ के वेतन भुगतान और विद्यालयों के सामान्य संचालन में हो रही कठिनाइयों से अवगत कराकर मार्गदर्शन का अनुरोध किया।
डीएम से मुलाकात के बाद संरक्षक अजय टंडन ने बताया कि
डीएम ने स्पष्ट किया कि शासन का आदेश मात्र शुल्क वसूली की मियाद बढ़ाने तक सीमित है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जुलाई माह तक शुल्क प्राप्त न होने पर छात्र का नाम विद्यालय से पृथक नहीं किया जाएगा। शुल्क माफी का कोई आदेश शासन का नहीं है। डीएम ने उन्हें उचित कार्रवाई और सहयोग का आश्वासन दिया।
अध्यक्ष गिरीश बंसल ने बताया कि नियमित आनलाइन कक्षाओं का संचालन कर छात्र-छात्राओं को पढ़ाया जा रहा है। अभिभावकांे को स्टाफ और स्कूल हित में फीस जमा कर सहयोग करना चाहिए।