डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश। (सनशाइन न्यूज)
मुस्लिम कमेटी अमरोहा के सचिव और तैयब जूनियर हाई स्कूल मोहल्ला दरबारे कलां अमरोहा के प्रबंधक कमर नकवी ने अपने स्कूल में पढ़ने वाले छात्र/छात्राओं की तीन माह (अप्रैल,मई,जून)की फीस माफ कर दी है।
कमर नकवी ने बताया कि मुस्लिम कमेटी अमरोहा ने वर्तमान कोरोना (कोविड 19) लॉकडाऊन अवधि में अभिभावकों के सामने आर्थिक संकट के मद्देनजर 27 अप्रैल को एक माँग पत्र जिलाधिकारी को स्कूलों की फीस माफी की मांग के संबंध मंे दिया था। उन्होेंने बताया कि मुस्लिम कमेटी का सचिव होने के नाते अपना नैतिक कर्तव्य समझते हुए अपने विद्यालय तैयब जूनियर हाई स्कूल मोहल्ला दरबारे कलां अमरोहा की तीन माह (अप्रैल,मई,जून)की फीस माफ करने की घोषणा करता की है। उन्होंने बताया कि इसके लिए उन्हें फ्रेंडस आफ अमरोहा के मोहम्मद अहमद जैदी ने भी प्रेरित किया। उनके विद्यालय में करीब 500 छात्र/छात्राएं पढ़ते हैं। उन्होंने बहैसियत जिलाध्यक्ष मान्यता प्राप्त विद्यालय प्रबंधक समिति अन्य विद्यालयों के प्रबंधकों से भी अनुरोध किया है कि सभी लोग मुस्लिम कमेटी अमरोहा की माँग पर ध्यान देकर फीस माफ करने का ऐलान कर के अभिभावकों की सहायता करें ।