डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश। (सनशाइन न्यूज )
जनपद अमरोहा के नोडल अफसर बच्चू सिंह ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में 8 सदस्यीय कमेटी गठित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह कमेटी निरंतर जनपद में हॉस्पिटल व डाक्टर जो अवैध रूप से संचालित हैं उन पर छापामारी करके कार्यवाही करेगी।
कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक
7 मई को कलेक्ट्रेट सभागार में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम के दृष्टिगत जनपद अमरोहा के लिये भेजे गए नोडल अफसर के रूप में बच्चू सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमंे नोडल अफसर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए की जा रही अब तक कार्यवाही प्रगति की समीक्षा बिंदुवार कर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि भारत सरकार/उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना वायरस के लिए जो गाइडलाइन दिए गए हैं उस गाइडलाइन के अनुसार ही कार्य किया जाय। कोई भी डॉक्टर या हॉस्पिटल बिना मानक के संचालित नहीं हो सकता है यदि ऐसा है तो उस पर कार्यवाही की जाए।
मेडिकल स्टाफ की ट्रेनिंग पर बल
उन्होंने कहा कि झोलाछाप डॉक्टरों पर पूरी तरह से रोक लगाई जाए और उन पर कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि बिना मानक के कोई भी कार्य न किया जाए सभी मेडिकल स्टाफ को ट्रेनिंग दी जाए कोई भी मेडिकल स्टाफ इलाज करते समय पीपीई किट ग्लब्स मास्क पहन कर ही चिकित्सा संबंधी कार्य करें हॉस्पिटलों में पर्याप्त मात्रा में मास्क ग्लब्स सेनीटाइजर अवश्य होने चाहिए यदि उपलब्ध नहीं है तो सरकार से मांग की जाए।
कोरोना वायरस जागरूकता होर्डिंग लगवाएं
उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अस्पतालों मुख्य चैराहों बस स्टैंड रेलवे स्टेशन व शहर के मुख्य स्थानों पर कोरोना वायरस के बचाव के लिये क्या करें क्या न करें कि होर्डिंग लगवाए जाएं।
बाहर से आने वालों की स्कैंनिंग कराएंः डीएम
इस अवसर पर जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने कहा कि बाहर के राज्य या विदेशों से जो भी श्रमिक आ रहे हैं उनकी निरंतर स्कैनिंग कराई जाए। कोई भी व्यक्ति जनपद में बिना स्कैनिंग के यदि प्रवेश करता है और वह संक्रमित पाया जाता है तो मुख्य चिकित्सा अधिकारी पर उत्तरदायित्व होगा । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अन्य संबंधित अधिकारी और डॉक्टर उपस्थित रहे ।