डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश। (सनशाइन न्यूज)
इस तथ्य से इंकार नहीं किया जा सकता है कि कोराना वायरस कोविड-19 के कारण चल रहे लाॅकडाउन के बीच भी बेसिक शिक्षा परिषद के टीचर्स इतिहास रच रहे हैं। तीन मई का दिन जनपद अमरोहा की बेसिक शिक्षा के लिए बहुत ही गर्व का जब जोया ब्लाक के ईएमपीएस अम्हेड़ा की प्रधानाध्यापिका और एसआरजी हेमा तिवारी को ऑनलाइन लर्निंग असेस्मेंट कार्यक्रम की ऑनलाइन परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर शिक्षा मंत्री डाॅ. सतीश द्विवेदी ने सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया।
आयोजक राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक डाॅ.सर्वेष्ट मिश्र रहे
ऑनलाइन लर्निंग असेस्मेंट कार्यक्रम के आयोजक राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक डाॅ.सर्वेष्ट मिश्र तथा मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा मंत्री डाॅ. सतीश द्विवेदी ने 09 अप्रैल 2020 से 03 मई 2020 तक 30 घंटे चले ऑनलाइन लर्निंग असेस्मेंट कार्यक्रम के समापन के अवसर पर जब सभी प्रतिभागी शिक्षकों से संवाद स्थापित किया। शिक्षकों को असेस्मेंट की ऑनलाइन परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया। जनपद अमरोहा की बेसिक शिक्षिका हेमा तिवारी ने भी यह प्रमाण पत्र प्राप्त कर जनपद का गौरव बढ़ाया।
ऑस्ट्रेलिया की विशेषज्ञ सुश्री अनुराधा शर्मा भी रहीं
इस अवसर पर अपर शिक्षा निदेशक सुश्री ललिता प्रदीप, एसीईआर ऑस्ट्रेलिया की विशेषज्ञ सुश्री अनुराधा शर्मा तथा कई जनपदों के गणमान्य शिक्षाविद् व विषय विशेषज्ञ शिक्षक उपस्थित रहे।
हेमा तिवारी ने बताया कि राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक डाॅ. सर्वेष्ट मिश्र के दिशा निर्देशन में ऑनलाइन लर्निंग असेस्मेंट कार्यक्रम बहुत ही बेहतरीन तरीके से आर्गेनाइज किया गया।
जिले में होगा अब कौशल व ज्ञान का प्रयोगः हेमा तिवारी
उन्होंने बताया कि वह इस ऑनलाइन लर्निंग असेस्मेंट कार्यक्रम से सीखे हुए कौशल और ज्ञान का प्रयोग जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद के निर्देशन में अपने जनपद के शिक्षकों के बीच असेस्मेंट से सम्बन्धित समस्याओं तथा उनकी जिज्ञासाओं के समाधान में सहयोगी की भूमिका के तौर पर तथा बच्चों की सीखने सिखाने की गतिविधियों में बहुत ही उपयोगी सिद्ध होंगे।