डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश। (सनशाइन न्यूज )
कोरोना महामारी के कारण चल रहे लाॅकडाउन के कारण बेसिक शिक्षा परिषद के टीचर्स जहां बच्चों को आनलाइन यानि व्हाट्सअप गु्रप बनाकर पढ़ा रहे हैं वहीं दूसरी ओर तमाम शिक्षक राशन वितरण में भी जुटे हुए हैं।
व्हाट्सअप ग्रुप पर चल रहा पढ़ाने का सिलसिला
जिले के बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलांे में टीचर्स ने बच्चांे के अभिभावकों को लेकर व्हाट्सअप ग्रुप बनाकर पढ़ाने का सिलसिला शुरू किया हैं हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकतर बच्चों के अभिभावकों के पास स्मार्टफोन नहीं हैं लेकिन जिनके पास हैं फिलहाल उन्हीं से शुरूआत की गई हैं।
शिक्षक यूनुस राशन वितरण में जुटे
इसके अलावा शिक्षक गांवों में राशन वितरण का काम भी करा रहे हैं। जोया ब्लाक के कम्पोजिट स्कूल मुकरी प्रधान अध्यापक यूनुस अली ने बताया कि उनकी राशन वितरण में ग्राम पंचायत हादीपुर कलां और शेखपुर इम्मा में डयूटी है। उन्होंने बताया कि शिक्षक
ईमानदारी से राशन वितरण करा रहे हैं लेकिन उनको मास्क सेनीटाइजर स्प्रे या अन्य सुविधाएं नहीं मिल पाई है। फिर भी वह अपनी ड्यूटी अच्छे से कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें आवंटित गांव में 850 से अधिक राशन कार्ड है। 90 फीसदी से अधिक राशन बंट चुका है अब बचा हुआ राशन प्रोक्सी के माध्यम से बंटेगा। 11 या 12 मई को जिसका गांव में अनाउंसमेंट करा दिया गया है।
सरकारी मशीनरी का रोल दिख रहा
उन्होंने बतया कि सभी नोडल से जिनकी ड्यूटी राशन वितरण में लगी है वह उसको बहुत अच्छे से कर रहे हैं शासन प्रशासन के द्वारा जारी गाइडलाइंस के अनुसार कर रहे हैं। इस बुरे वक्त में सभी टीचर्स अपने देश के साथ खड़े हैं। गवर्नमेंट जहां चाहे लगा सकती है और जिनकी ड्यूटी नहीं लगी है वह टीचर ऑनलाइन बच्चों को एजुकेशन दे रहे हैं। तो टीचर तो बिल्कुल भी फ्री नहीं है सरकारी मशीनरी का इस वक्त रोल इंडिया में दिख रहा है सरकारी डॉक्टर्स , पुलिस ,दूसरे ऑफिसर ,अध्यापक और सफाई कर्मचारी आदि कितनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आज समाज में कुछ लोग ऐसे भी हैं कि यह अच्छे को अच्छा और बुरे को बुरा कहने को तैयार नहीं है और अगर कोई हमें बुरा भी कह रहा है तो कहने दो हम अच्छा करना थोड़ी ना छोड़ देंगे। अल्लाह/ईश्वर/भगवान/गॉड ने हमें इस काबिल बनाया है और हमारी गवर्नमेंट ने हम को मौका दिया है इस दुख की घड़ी में हम अपना योगदान दें।