डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश। (सनशाइन न्यूज )
मुख्य विकास अधिकारी प्रहलाद सिंह ने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों, ए.आर.पी., नोडल शिक्षक न्याय पंचायत संसाधन केन्द्र एवं शिक्षकों का आह्वान किया कि आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने का कार्य एक अभियान के तहत करें। जनहित में प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम 5 आम आदमियों को फोन कर आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने के लिए प्रेरित किया जाए।
कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक
मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में 11 मई को आरोग्य सेतु एप अधिकाधिक डाउनलोड कराने के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई । बैठक में कोविड-19 के प्रति आम आदमी भी सचेत एवं जागरूक हो सके पर बल दिया।
जिविनि रामाज्ञा ने समझाया 1921 का महत्व
जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार ने आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने की अपील करते हुए बताया कि फोन (साधारण फोन) और लैंडलाइन का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए आरोग्य सेतु आईवीआरएस सेवा शुरू की है. यह सर्विस देशभर में उपलब्ध है। यह एक टोल-फ्री सर्विस है जहां लोगों को 1921 नंबर पर मिस कॉल करनी है. इस नंबर पर मिस कॉल करने के बाद आपको वापस कॉल आएगा. कॉल में आपकी सेहत से जुड़े इनपुट लिए जाएंगे. पूछे जाने वाले सवाल आरोग्य सेतु एप की तर्ज पर होंगे। आप जिस तरह के जवाब देंगे उसके आधार पर आपको एक एसएमएस भेजा जाएगा। यह एसएमएस आपकी सेहत की जानकारी देगा। हालत गंभीर होने पर यह आपको सुधार का अलर्ट भी जारी करेगा। मोबाइल एप्लीकेशन की तरह यह सर्विस 11 क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध है. नागरिकों से मिले इनपुट आरोग्य सेतु डेटाबेस का हिस्सा बनेंगे. इस जानकारी के आधार पर लोगों को अलर्ट जारी किया जाएगा।
आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करें और कराएंः बीएसए गौतम
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने अपील की आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराकर हम कोविड-19 के विरुद्ध सामाजिक श्रंखला को मजबूत कर सकते हैं। हम जागरूक एवं प्रबुद्ध जन का दायित्व है कि आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करें एवं कराएं।
इस मौके पर मौजूद रहे
बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार, राकेश कुमार गौड, श्रीमती अमरेश, जिला समन्वयक मदन पाल सिंह, मनोज कुमार, आनंदपाल सिंह, सतवीर सिंह, पवन चैहान, शकील अहमद ,आशीष टंडन लेखाकार, मोहित वर्मा ईएम आईएस इंचार्ज आदि उपस्थित रहे।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमरोहा।