डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश। (सनशाइन न्यूज)
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद अमरोहा की जिला स्तरीय वीडियो मीटिंग में आरोग्य सेतू एप डाउनलोड कराने पर बल दिया गया। इस मौके पर शिक्षकों के हर मोर्चे पर प्रशासन का सहयोग करने की अपील करते हुए सराहना की गई।
17 मई को आयोजित इस बैठक में ब्लॉक स्तरीय व जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया। बैठक में सभी पदाधिकारियों ने अपने-अपने विचार रखते हुए शिक्षक शिक्षिकाओं की समस्याओं के साथ-साथ कोरोना वायरस काल में शासन प्रशासन का सहयोग कर नियमों का पालन करने पर जोर दिया।
टीचर्स आनलाइन शिक्षण को तैयार पर बच्चे नहींः पृथ्वी
वरिष्ठ उपाध्यक्ष पृथ्वी सिंह ने कहा बच्चों व उनके अभिभावकों पर एंड्रॉयड फोन व डाटा उपलब्ध न होने का कारण शिक्षण कार्य लगातार प्रवाहित हो रहा है जबकि शिक्षक शिक्षिकाएं पढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास कर ही रहे हैं।
भत्तों में कटौती निराशाजनकः मुकेश
जिला मंत्री मुकेश चैधरी ने कहा कि कर्मचारियों के भत्ते जो कटौती का आदेश दिया है वह बहुत ही निराशाजनक एंव हतोत्साहित करने वाला है। प्रांतीय नेतृत्व द्वारा रणनीति पर आगामी कार्यवाही की जाएगी ।
सहयोग करें और नियमांे का पालन भीः यशपाल
जिलाध्यक्ष यशपाल सिंह ने कहा कि राशन वितरण व जन जागरण में लगे शिक्षकों से अपील है सभी सहयोग करें व नियमों का पालन करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें घरों में ही अधिकांश समय व्यतीत करें विशेष आवश्यकता में ही बाहर निकले और शासन से मांग की गई इनकी कोराना से बचाव हेतु किट व सामग्री उपलब्ध कराई जाए व दूरदराज लगे शिक्षक शिक्षिकाओं की ड्यूटी उनके विद्यालय व उनके निवास स्थान के नजदीक लगाते हुए विकलांगों की ड्यूटी हटा दी जाए।
इन्होंने विचार व्यक्त किए
बैठक में जितेंद्र चैधरी, विपिन चैहान, योगेश चैधरी, होमपाल सिंह ,रामवीर सिंह ,रेखा रानी ,जितेंद्र कटारिया ,हीरा सिंह ,प्रदीप भाटी ,इरशाद अली ,संजीव कुमार ,सोम सिंह ,निकहत परवीन, आफताब आलम, आदि पदाधिकारियों व शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपने-अपने विचार रखे।