डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश। (सनशाइन न्यूज)
तहसील बार हसनपुर के अध्यक्ष मुजाहिद चैधरी के नेतृत्व में तहसील बार हसनपुर के प्रतिनिधिमंडल ने आज हसनपुर के एसडीएम विजय शंकर से भेंट कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लॉक डाउन चार के बाद शासन अथवा जिलाधिकारी अमरोहा से दिशा-निर्देश प्राप्त कर तहसील हसनपुर स्थित राजस्व तथा चकबंदी विभाग के सभी न्यायालयों व कार्यालयों को खोलने तथा अधिवक्ताओं के चैम्बरों को खोलने तथा अधिवक्ताओं को अपने चैंबरों पर काम करने की अनुमति प्रदान करने की मांग की है।
अध्यक्ष मुजाहिद चैधरी ने एसडीएम को दिया ज्ञापन
श्री चैधरी ने ज्ञापन देते हुए एसडीएम हसनपुर से बाजार, व्यापारिक प्रतिष्ठान,पेट्रोल पंप शराब की दुकानें,सब रजिस्ट्री कार्यालय,जिला न्यायालय और स्थानीय सिविल कोर्ट के खोले जाने के निर्णय का स्वागत करते हुए राजस्व एवं चकबंदी न्यायालयों व कार्यालयों भी खोले जाने को उचित ठहराया है । लाॅक डाउन के कारण तहसील प्रांगण में गंदगी के अंबार लगे होने की शिकायत करते हुए वहां सफाई कराए जाने, तहसील प्रांगण को पूर्ण रूप से सेनेटाईज कराने और तहसील के मुख्य द्वार पर सैनिटाइजेशन टनल स्थापित कराने की मांग की है ।
अन्य अफसरों को ट्वीटर पर भेजा ज्ञापन
अध्यक्ष मुजाहिद चैधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर बनने और कोरोना के साथ जीने की आदत बनाने का जो आह्वान किया है उसके अनुपालन में सभी स्थानों पर काम शुरू कराया जाना जरूरी है। ज्ञापन की प्रति मुख्यमंत्री उ.प्र., मंडल आयुक्त मुरादाबाद तथा जिलाधिकारी अमरोहा को भी ट्वीटर पर प्रेषित की गई है । इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष गंगा शरण खड़गवंशी,महिपाल सिंह, श्योराज सिंह राणा,नरेश पाल सिंह, इसरार खां,मंगल सेन शर्मा,धीरेंद्र सिंह एडवोकेट मौजूद रहे ।