डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश। (सनशाइन न्यूज )
प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री मुकेश चोधरी ने कहा कि सभी टीचर्स को कोरोना महामारी के प्रति अपने स्तर से छात्र-छात्राओं और अभिभावकांे को सचेत करें। साथ ही लाॅकडाउन का भी पालन करें।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी लोकडाउन 3 में सरकार की प्राथमिकता में अब कोरोना महामारी के साथ साथ अर्थव्यवस्था भी है इसलिए सरकार ने लोक डाउन 3 में कुछ क्षेत्रों में शर्तों के साथ छूट दी है । इसीलिए सरकार ने जो गाइडलाइंस जारी की है उनका पालन जरूर करें (मास्क लगाना ,बार-बार हाथ धोना ,सोशल डिस्टेंसिंग रखना) हमें जब तक कोरोना महामारी की वैक्सीन नहीं बन जाती है इस बीमारी से बचाव के साथ जीना सीखना होगा। तब तक लाकडाउन और सोशल डिस्टेंसिग का पालन करना ही है।
उन्होंने कहा कि बिना किसी बहुत जरूरी काम के घर से बाहर नहीं निकले क्योंकि लाॅकडाउन में छूट से बहुत बड़ी तादाद में लोग घर से बाहर निकल रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान बहुत ही कम रखा जा रहा है इसलिए इस बीमारी के फैलने की संभावना बढेगी।